आमिर, शाहरुख व अमिताभ एक मंच पर

नई दिल्ली। बॉलीवुड के चहेतों को जल्दी ही बॉलीवुड के शहंशाह, बादशाह और मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक साथ दिखाई देंगे। जाहिर है, तीनों की मौजूदगी का कारण भी कुछ खास ही होगा। तीनों को एक मंच पर लाने का कारण बनेगा सबका चहेता ओरो।
अमिताभ ने अपने ब्लाग पर इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ने उन्हें पा के प्रीमियर में शामिल होने का पूरा आश्वासन दिया है। अमिताभ ने लिखा है कि मुंबई में प्रीमियर की बात पक्की हो गई है। तीन दिसंबर को आईमैक्स, वडाला में पा का प्रीमियर होगा और आमिर तथा शाहरुख दोनों ने ही मुझे इस अवसर पर शामिल होने का पूरा आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखा है कि मैंने इंडस्ट्री के लोगों को प्रीमियर में न्यौता देने के लिए पत्र लिखने शुरू कर दिए हैं।
अमिताभ ने लिखा है कि लेकिन एक बुरी खबर यह भी है कि लंदन और दुबई में प्रीमियर की योजना निरस्त हो गई है। कई मुद्दे इसमें आड़े आ रहे थे और ऐसी परिस्थितियों में इस मामले पर आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था। दोनों ही जगहों पर प्रीमियर नहीं हो सकेगा।
Labels:
Bollywood
No comments:
Post a Comment