अश्लीलता से गीता जयंती उत्सव बदरंग


कुरुक्षेत्र विश्वविख्यात ब्रह्मसरोवर तट पर चल रहे कुरुक्षेत्र गीता जयंती उत्सव में पटियाला के नार्थ जोन कल्चरल सेंटर के कलाकारों ने अपने भोंडे प्रदर्शन से उत्सव की बदरंग कर दिया। विवाह-शादियों में नाचने वाले कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता का ऐसा नंगा नाच किया कि वहां से गुजरने वाली महिलाओं की आंखें शर्म से झुक गई। यह सब पुलिस की आंखों के सामने होता रहा और किसी ने उन्हें टोकने की जहमत तक नहीं उठाई। कई सालों से पटियाला के उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी) के कलाकार गीता जयंती उत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं, लेकिन साल-दर साल कलाकारों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इसके स्तर में गिरावट आ रही है। इस वर्ष समारोह में विधाओं की संख्या बढ़ाने के लिए एनजेडसीसी ने विवाह समारोहों में लड़कियों के वेश में नृत्य करने वालों को ही बुला लिया। इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भोंडे नृत्य ने समारोह की गरिमा को तार-तार कर दिया। अनुसुइया घाट पर शनिवार दोपहर कार्यक्रम पेश करने आई पटियाला के पांखर निवासी भोलादीन की नाचर टीम में शामिल लड़कियों की वेशभूषा में आए कलाकारों ने तरह-तरह की भावभंगिमाओं से मनचले लोगों को घाट किनारे एकत्रित कर लिया। उसके बाद तो दर्शकों से दस-बीस रुपये के नोट हासिल करने के लिए सभी सीमाएं लांघ दी। दर्शकों ने भी अपने पैसे की पूरी कीमत वसूल की। नोट देने के बदले उन्होंने कलाकारों से छेड़छाड़ की। यह सब वहां उपस्थित पुलिसकर्मी चुपचाप देखते रहे। कार्यक्रम पेश करने के बाद ये कलाकार कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र सिंह के पास पहुंचे और पारिश्रमिक के लिए फार्म भरकर दिया। अश्लील कार्यक्रम पेश करने वाले दल के नेता भोलादीन ने बताया कि उनका दल शादियों में नृत्य पेश करता है। अभी वे और उनके कुछ साथी रोपड़ में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे हैं, जबकि उनके साथ नृत्य पेश कर रही लवली व कुछ साथी घरौंडा में एक विवाह में कार्यक्रम पेश करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई