वृद्धा की हत्या,सलवार से हाथ व शॉल से पांव बंधे,रेप होने का संदेह
डबवाली -उपमंडल के गांव सांवतखेड़ा में सैर करने गई वृद्ध म
हिला का शव गांव के पास एक खेत में मिला है। वृद्ध महिला की हत्या से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश की स्थिति बयां कर रही है कि रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं लग रहा है ,पुलीस ने ठीक जाच करने के लिए पुलीस की कुता टीम (dog suqaud)को भी मोके पर लगा रखा है , गुरदेव कौर (75) रोजमर्रा की तरह शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे अपने घर से सैर करने के लिए गई थी। उसे एसिडिटी की शिकायत रहती थी और डॉक्टरों ने उसे बताया था कि वह सैर अवश्य करे। गुरदेव कौर देर शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटी तो उसके भाई मग्घर सिंह व अन्य सदस्यों को चिंता हुई।काफी तलाशने के बाद गुरदेव कौर का शव गांव के पास एक खेत में मिला। गुरदेव कौर की सलवार निकली हुई थी और उसी सलवार से उसके हाथ बंधे हुए थे। उसकी शॉल से उसके पांव बंधे हुए थे। बाद में सरपंच रंजीत सिंह और गांव के कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी।
सिरसा से एसपी सतेंद्र गुप्ता तो उधर डबवाली से डीएसपी बाबूलाल पुलिस सहित मौके पर पहुंचे। देर रात करीब करीब साढ़े दस बजे तक स्थिति का जायजा लेने के बाद मृतका को डबवाली के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिवारवालों को दे दी , एसपी ने बताया कि वृद्धा के साथ रेप होने और फिर उसकी हत्या होने का संदेह है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी बलवन्त जस्सु ने मृतका गुरदेव कौर के पोते हरमीक के ब्यान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हरमीक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसकी बुआ दादी गुरदेव कौर को एसीडिटी की शिकायत रहती थी और डाक्टर के कहने पर रोजाना सैर पर जाती थी और बीती दोपहर 1 बजे के करीब जब वह रोज की भान्ति सैर पर गई थी तो उसकी बुआ दादी के साथ यह घटना घटित हुई। हरमीक ने पुलिस को दिए ब्यान में अपनी बुआ दादी गुरदेव कौर के साथ पहले बलात्कार किया गया है और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इसी आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात की जांच कर रहे थाना शहर के प्रभारी बलवन्त जस्सु ने बताया कि हरमीक के ब्यान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पाँच टीमें गठित की गई हैं और आ
रोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाऐगा। शनिवार प्रात: सीन ऑफ क्राईम की टीम में डॉ. जोगिन्द्र तथा डॉग स्कवायड प्रभारी राममेहर सिरसा भी जांच हेतु घटनास्थल पर पहुंचे। शनिवार प्रात: सिविल हस्पताल के डॉ. अमरदीप कौर जस्सी के नेतृत्व में वृद्ध महिला के पोस्टमार्टम के लिए एक पैनल बनाया गया। जिसमें डॉ. सुखवन्त व डॉ. बलेश बांसल शामिल हैं। डॉ. अमरजीत जस्सी ने बताया कि वृद्ध महिला की मौत गला दबाने के कारण हुई हो सकती है। उन्होंने बताया कि मृतका महिला के शरीर का विसरा लेकर मधुबन में जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है बाकी मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।
सरपंच रंजीत सिंह ने बताया कि गुरदेव कौर गांववासी स्व. दमन सिंह की बेटी थी और पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव खुड़िया में रहने वाले हरनेक सिंह से शादी हुई थी। हरनेक सिंह की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो गई थी और गुरदेव कौर सांवतखेड़ा में अपने भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही रह रही थी। उसके कोई संतान भी नहीं हुई।

सिरसा से एसपी सतेंद्र गुप्ता तो उधर डबवाली से डीएसपी बाबूलाल पुलिस सहित मौके पर पहुंचे। देर रात करीब करीब साढ़े दस बजे तक स्थिति का जायजा लेने के बाद मृतका को डबवाली के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिवारवालों को दे दी , एसपी ने बताया कि वृद्धा के साथ रेप होने और फिर उसकी हत्या होने का संदेह है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी बलवन्त जस्सु ने मृतका गुरदेव कौर के पोते हरमीक के ब्यान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हरमीक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसकी बुआ दादी गुरदेव कौर को एसीडिटी की शिकायत रहती थी और डाक्टर के कहने पर रोजाना सैर पर जाती थी और बीती दोपहर 1 बजे के करीब जब वह रोज की भान्ति सैर पर गई थी तो उसकी बुआ दादी के साथ यह घटना घटित हुई। हरमीक ने पुलिस को दिए ब्यान में अपनी बुआ दादी गुरदेव कौर के साथ पहले बलात्कार किया गया है और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इसी आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात की जांच कर रहे थाना शहर के प्रभारी बलवन्त जस्सु ने बताया कि हरमीक के ब्यान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पाँच टीमें गठित की गई हैं और आ

सरपंच रंजीत सिंह ने बताया कि गुरदेव कौर गांववासी स्व. दमन सिंह की बेटी थी और पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव खुड़िया में रहने वाले हरनेक सिंह से शादी हुई थी। हरनेक सिंह की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो गई थी और गुरदेव कौर सांवतखेड़ा में अपने भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही रह रही थी। उसके कोई संतान भी नहीं हुई।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment