डबवाली (बलबीर लखोत्रा) शहर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा छापेमारी के दौरान एक मेडिकल स्टोर व साथ लगते ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाईयों का मिलना ड्रग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। अब शहर वासियों ने मेडिकल नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कमर कस ली है। इसी की पहली कड़ी में आज बठिंडा रोड पर स्थित गली नम्बर 1 के निवासियों व आसपास के दुकानदारों ने एकजुट होकर अवैध रूप से चलाई जा रही एक मेडिकल शॉप जहां पर मेडिकल नशा धड़ल्ले से बेचा जा रहा था के बारे में एसडीएम डबवाली, डीएसपी डबवाली तथा एसएचओ डबवाली को लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत करवाया। माननीय एसडीएम सुभाष श्योराण ने गली वासियों व दुकानदारों की लिखित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएमओ डॉ. एमके भादु को उक्त मेडिकल शॉप पर कार्यवाही करने के आदेश दिए। डॉ. भादु के नेतृत्व में डॉ. राहुल ने अपनी टीम व पुलिस बल के साथ उक्त मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जांच के दौरान उक्त मेडिकल संचालक के किसी भी प्रकार का लाईसेंस या कोई अनुमति पत्र नहीं पाया गया इसके अलावा मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रकार की दवाईयों का जखीरा बरामद किया गया। उधर, गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी पूर्ण चंद पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम बठिंडा रोड पर एक गली में स्थित ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कार्यालय में छापेमारी करने पहुंची तो ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक रामचंद्र पुलिस को देख मौके से फरार हो गए ओर पुलिस ने कार्यालय में उपस्थित दो युवकों को हिरासत में ले लिया। डीएसपी पूर्णचंद पवार ने ट्रांसपोर्ट पर बाहर रखे पार्सलों की तलाशी ली तो उक्त पार्सलों में से 11 के करीब बोरी बंद पार्सलों से नशे में प्रयुक्त की जाने वाली नशीली दवाईयां बरामद हुई । जब डीएसपी पुलिस बल के साथ ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर पहुंचे तो ट्रांसपोर्ट के करिंदों द्वारा उक्त पार्सल ट्राली पर लादे जा रहे थे। उन्होंने ट्राली सहित अपने कब्जे में ले लिया गया। वहां पर उपस्थित लोगों ने इतनी भारी मात्रा में एक साथ इतनी नशीली दवाईयों को देखकर दांतों तले उन्नगलियां दबा ली।
क्या कहते है डीएसपीडीएसपी पूर्ण चंद पवार ने बताया कि ट्रांस पोर्ट कम्पनी से भारी मात्रा में पकड़ी गई नशीली दवाईयों के पार्सल किस के है इसका पता लगाकर उक्त पार्सल मंगवाने वालों एवं ट्रांसपोर्ट कम्पनी संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। क्या कहते है एसडीएमएसडीएम सुभाष श्योराण ने कहा कि यदि उन्हें इसी तरह से शहरवासियों का सहयोग मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब वह डबवाली शहर को नशा मुक्त बना देंगे ओर नशे का कारोबार करने वाले सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले की सूचना देने पर शहर वासियों को प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Young Flame,Is(Trilingual)Newspaper Run By Dr SUKHPAL'SINGH From Dabwali,Disst-sirsa, Haryana, This Site Deals With Latest Breaking News And Good Articles Of Great Information For Every Section Of Society In English,Punjabi And Hindi
No comments:
Post a Comment