नशीली दवाईयों की बड़ी खेप बरामद,कारोबार में लिप्त उक्त आरोपियों पुलिस रिमांड पर



डबवाली-12 जुलाई-बुधवार को शर्मा मैडिकल एजेंसी पर पुलिस द्वारा ड्रग विभाग के सहयोग से की गई छापामारी दौरान भारी मात्रा में मिले मेडिकल नशे को लेकर मैडिकल एजेंसी के संचालक परमानंद शर्मा व उसके भांजे अजय कुमार के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी वीरवार को डीएसपी पूर्ण चंद पवार ने एक पत्रकार वार्ता में दी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त उक्त आरोपियों को  अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है ताकि उनसे नशे के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों की गिरेबान तक पहुंचा जा सके। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी बदस्तुर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व नील मेडिकोज के संचालक दीपक कुमार का भी पुलिस रिमांड लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है तथा रमन बिहारी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के संचालक दोनों भाईयों राम चंद व लक्ष्मण दास की तलाश की जा रही है। याद रहे की कल बुधवार को  ड्रग सिटी डबवाली में नशा बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान में  पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने बस स्टेंड रोड पर एक प्रख्यात कैमिस्ट शॉप पर छापामार कर नशीली दवाईयों की बड़ी खेप बरामद की है। भारी मात्रा में मिली नशीली दवाईयों को देखकर छापामार टीम दंग रह गई। उधर, इस कैमिस्ट शॉप पर छापा मारने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में जनता की भीड़ भी एकत्रित हो गई और मिले नशीली दवाईयों के भण्डार के बारे में उत्सुक्ता दिखाई। समाचार लिखे जाने तक छापा मार टीम को 10 हजार से ज्यादा रेसकॉफ की शिशियां बरामद की जा चुकी थी शेष पकड़ी गई दवाईयों की गिनती जारी थी। तलाशी के दौरान छापामार टीम को दुकान के अंदर से एक सिढिय़ों के नीचे गुप्त रूप से बनाई गई अलमारी का भी खुलासा हुआ है। जिसमें भारी संख्या में नशे के तौर पर प्रयुक्त होने वाली दवाईयां बरामद हुई है। मिली जानकारी अनुसार डीएसपी डबवाली पूर्ण चंद पवार, ड्रग कन्ट्रोलर विजया राजे, एसएमओ डॉ. एमके भादु की संयुक्त टीम ने आज न्यू बस स्टेंड रोड पर नशे के लिए कुख्यात हो चुके शर्मा मेडिकल एजेंसी पर दस्तक देकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान छापामार टीम को वहां मिले नशे के भण्डार को देखकर दंग रह गई। छापामार टीम को भारी मात्रा में रेसकॉफ एवं अन्य नशे के तौर पर प्रयुक्त की जा रही कफ सिरफ की शीशियां, टेबलेटस व अन्य सामान भी बरामद किया। नशीली दवाईयों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि टाटा एएस गाड़ी भरने के बाद भी पुलिस को अपनी जीप्सी में लादकर थाने ले जाना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक छापामार टीम द्वारा दवाईयों की गिनती जारी थी। डबवाली के डीएसपी पूर्ण चंद पवार ने नशा बेचने वालों को चेतावनी दी है की वह अपना बोरियां-बिस्तर लपेट कर यहां से रफूचक्कर हो जाए। किसी भी कीमत पर डबवाली में नशे का कारोबर करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं मंगलवार को बठिंडा रोड पर एक कैमिस्ट स्टोर एवं ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर की गई छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाईयों की खेप बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा कैमिस्ट शॉप संचालक दीपक कुमार एवं ट्रांसपोर्ट संचालक रामचंद्र के खिलाफ नशे के अवैध कारोबार को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दीपक कुमार को पुलिस द्वारा मौके से ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि रामचंद्र की तलाश जारी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई