रोमांस, एक्शन व कमेडी से भरपूर है पंजाबी फिल्म 'अज्ज दे रांझे' : कर्मजीत बराड़


सिरसा। पंजाबी सिनेमा सुनहरे दौर से गुजर रहा है। बालीवुड फिल्में जहां इन दिनों अश्लीलता व गाली-गलौच से भरी हुई हैं, वहीं पंजाबी फिल्में पारिवारिक व कॉमेडी पर आधारित होती है, जिसे सारा परिवार मिलजुलकर देख सकता है। पंजाबी सिनेमा को जीवनदान देने में निर्माता व निदेशक स. मनमोहन सिंह की अहम भूमिका है।
उक्त उद्गार नवोदित अभिनेता कर्मजीत बराड़ ने स्थानीय लक्ष्मी स्वीट्स में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहे। श्री बराड़ अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म 'अज्ज दे रांझेÓ के विषय में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ फिल्म के एक अन्य कलाकार जसदेव सरकारिया भी उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कर्मजीत बराड़ ने कहा कि अज्ज दे रांझे फिल्म पुलिस-पब्लिक संबंधों पर आधारित है तथा इस फिल्म में उनका करेक्टर सिपाही का है, जो अपने काम पर कम और अपनी निजी समस्याओं से ज्यादा परेशान है। कर्मजीत बराड़ ने बताया कि उन्होंने एक बालीवुड फिल्म 'जीरो डाक-30Ó जो ओसामा बिन लादेन के जीवन पर आधारित है, भी की है जो जल्द ही रीलिज होगी। श्री बराड़ ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने 'इक्क कुड़ी पंजाब दीÓ व 'यारा नाल बहारां-2Ó भी की है। उन्होंने बताया कि निर्माता व निदेशक मनमोहन सिंह द्वारा पंजाबी फिल्मों के निर्माण में उतरने के बाद पंजाबी फिल्मों के दर्शक दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं और साथ ही अन्य पंजाबी फिल्म निर्माता भी तेजी से निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बड़े उद्योगिक घराने वर्तमान में पंजाबी फिल्मों के निर्माण में लगे हुए हैं। पंजाबी फिल्म 'अज्ज दे रांझेÓ का निर्माण रिलांयस इंटरटेनमेंट व पंजाब मूवीज इंटरनेशनल ने किया है। इस अवसर पर फिल्म के दूसरे कलाकार जसदेव सरकारिया ने बताया कि वह फिल्म के हीरो अमन धारीवाल के साथ कॉलेज स्टूडेंट्स युवक की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पंजाबी जगत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म साबित होगी और यह फिल्म रिकार्ड बनाएगी। यह फिल्म आगामी 7 सितम्बर को रिलीज होगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई