ग्रामीणों ने बैंक को जड़ा ताला, दो बैंक कर्मी बरखास्त
![]() |
बैंक अधिकारी से बात करते ग्रामीण |
डबवाली- (वासदेव मेहता) गत दिवस गांव बिज्जुवाली के दि सिरसा सहकारी बैंक कर्मी एवं एक महिला को रंगरलियां मनाते पकड़े जाने के बाद आज गुस्साए ग्रामीणों ने बैंक को ताला जड़ दिया ओर बैंक के बाहर बैठकर रोष प्रकट करते हुए धरना दिया।
ग्रामीणों द्वारा बैंक को ताला लगाने की सूचना जैसे बैंक के उच्चाधिकारियों को मिली तो सिरसा से मुख्यकार्यकारी अधिकारी अतर सिंह रातडिय़ा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायत सुनी। इस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए बैंक के क्लर्क धर्मवीर सिंह एवं चपरासी रोहताश सिंह को तुरंत प्रभाव से बरखास्त कर दिया और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के उपरांत ही ग्रामीणों ने बैंक का ताला खोला।
ये था मामला
बीती शाम दि सिरसा सहकारी बैंक के एक कर्मचारी एवं एक महिला को गांव निवासियों में संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बिज्जुवाली स्थित बैंक कर्मचारी संदीप पुत्र महेंद्र सिंह निवासी माइकलां (भिवानी) बैंक परिसर में गांव बनवाला की एक महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था। जिसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इस संदंर्भ में गांव गोरीवाला पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में दबोच लिया। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि बैंक कर्मचारी एवं उक्त महिला के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर धारा 109 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment