यहां तो मौत भी कृपा है!


बिल्थरारोड-- भूत प्रेत भगाने व झाड़ने के लिए मशहूर हो चले महुआ बाबा स्थान के पोखरे में रविवार को चार किशोरियों के शव उतराते मिलने से क्षेत्र में सनसनी है। इन सभी लड़कियों की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बताया गया कि इन लड़कियों के दुखी परिजन उनके शवों को लेकर चले गये हैं। पुलिस ने इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी से इनकार किया है। गौरतलब यह है कि इन मौतों को मिलाकर इस स्थान पर गत 5 अगस्त से लेकर अब तक सवा महीने में एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। उभांव थाना क्षेत्र के पड़सरा नदौली ताजपुर स्थित महुआ बाबा स्थान पर काफी लम्बे समय से लोग बीमारियों, ऊपरी बाधा, हवा, प्रेत बाधा का उपचार कराने जा रहे हैं। हाल के दिनों में यह सिलसिला काफी बढ़ गया और हजारों की संख्या में लोग बीमारी का इलाज कराने यहां आने लगे और इस स्थान पर मेले जैसा माहौल बन गया। इसी के साथ भूत प्रेत के चक्कर में लोगों के मरने का सिलसिला भी शुरू हो गया जिस पर अभी तक पुलिस प्रशासन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस इस मामले को कानून व्यवस्था से अलग आस्था का मामला बताकर अपने हाथ खड़े कर रही है। हालांकि उसका कहना है कि कोई अगर रिपोर्ट दर्ज कराता है तो निश्चित रूप से पुलिस अपना काम करेगी। उधर अंधविश्वास का आलम यह है कि पीड़ित के मरने के बाद भी परिजन इसे महुआ बाबा की क़ृपा मानकर शव को उठाकर घर लौट जा रहे हैं। रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे चार अज्ञात युवतियों के शव उतराते देख क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि उक्त युवतियां एक सप्ताह पूर्व भूतप्रेत से मुक्ति पाने यहां आयी थीं और प्रतिदिन महुआ बाबा के स्थान पर खेलती देखी जाती थीं। उधर इस घटना के बाद आनन फानन में महुआ बाबा मेला समिति ने यहां पर होने वाले आयोजन को आगामी पन्द्रह दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। इसके बाद महुआ बाबा स्थान पर डेरा जमाये भक्तों का पलायन शुरू हो गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस प्रकार कोई भी घटना नहीं हुई है। रसड़ा सीओ ब्रजेश सिंह ने बताया कि पोखरे में किशोरियों के शव मिलने की सूचना पुलिस को नहीं है लेकिन वहां पर लगातार लोगों के मरने की खबरें जरूर मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि कोई बीमारी लेकर वहां आता है और भूत प्रेत के चक्कर में जान गंवा देता है तो यह पुलिस के लिए कानून व्यवस्था का प्रश्न नहीं है। यदि कोई रिपोर्ट दर्ज कराता है तो अवश्य कार्रवाई होगी। इस सम्बंध में उभांव थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस पर नजर रखे हुए है लेकिन अभी तक कोई शव पुलिस को नहीं मिला है। गौरतलब है कि बिल्थरारोड क्षेत्र में गाड़ियों में भेड़ बकरियों की तरह भरकर लोग काफी समय से महुआ बाबा के स्थान पर पहुंच रहे हैं। महुए का पेड़ जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सूख गया था और बाबा की कृपा से फिर हरा हो गया। इसी पेड़ के निकट पोखरे में रविवार को चार किशोरियों के शव उतराते मिले। भूत भगाने का एक तरीका यह भी!

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई