परमाणु ऊर्जा से ही होगा विकसित भारत का सपना साकार: डा. नीलम गोयल



सिरसा। परमाणु ऊर्जा जागरूकता अभियान के तहत भारत की परमाणु सहेली डा. नीलम गोयल ने  आज सिरसा के केंद्रीय विद्यालय नंबर दो में बच्चों को परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन की जानकारी दी। डा. गोयल ने बताया कि हमने जो वि

कसित भारत का सपना बुना है, उसे हम सिर्फ परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन के द्वारा ही सच कर सकते हैं। आज हमारे देश में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष विद्युत का उत्पादन 724 यूनिट ही है जबकि विकसित राष्ट्रों में यह 5 हजार से लेकर 16 हजार यूनिट प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है। इसी आधार पर हमारी प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष औसत आय 54 हजार रुपये है, जबकि विकसित देशों में यह 5 लाख से 28 लाख रुपये प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है। इसी से हम अनुमान लगा सकते हैं कि हम विकसित देशों से कितना पीछे हैं। भारत सरकार ने 2050 तक 5 हजार यूनिट प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 3 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन अन्य स्त्रोतों से व 2 हजार यूनिट अकेले परमाणु ऊर्जा से बनाने का लक्ष्य रखा है। अगर भारत सरकार की यह योजना फलीभूत होती है तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश भी जापान, ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका और स्वीटजरलैंड जैसे विकसित देशों की सूची में खड़ा होगा। डा. नीलम गोयल ने कहा कि पूरी मात्रा में बिजली ने मिलने से उद्योग धंधों पर बुरा असर पड़ता है , जिस कारण देश के होनहार युवा के अभाव में दूसरे देशों का रास्ता चुनकर उन देशों को प्रगति पर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश को पूरी मात्रा में बिजली मिलेगी तो हमारे देश उद्योग धंधों में तेजी आएगी और युवा हमारे देश में ही रहकर अपनी बुद्धिमता का भरपूर उपयोग हमारे देश को आगे बढ़ाने में लगाएंगे। सेमिनार में विद्यालय के प्राचार्य श्री एनसी आजाद एवं उपस्थित अध्यापकगण ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की देश को सख्त आवश्यकता है। स्कूल स्टाफ ने डा. नीलम गोयल द्वारा दिखाई गई वीडियो फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई