इंडो-कैनेडियन बस के डबवाली पहुंचने पर भव्य स्वागत


डबवाली--इंडो-कैनेडियन बस सर्विस चंडीगढ़ की ओर से शुक्रवार को एक एसी बस लग्जरी कोच का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए डबवाली एक्सटेंशन काऊंटर के इंचार्ज बूटा सिंह ने बताया कि उक्त बस प्रात: फरीदकोट (पंजाब) से चलकर साढ़े 5 बजे डबवाली पहुंचेगी तथा 5 मिनट के अन्तराल के बाद दिल्ली इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होगी। श्री सिंह के मुताबिक एक्सटेंशन काऊंटर बठिंडा रोड स्थित गुरू नानक ट्रांस्पोर्ट कम्पनी के कार्यालय में बनाया गया है। शुक्रवार को प्रथम दिवस बस के डबवाली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया तथा लड्डू बांटें गए। उन्होंने आश व्यक्त की कि जो एनआरआई व अन्य लोग हवाई सफर करते हैं उनके लिए यह बस एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि इस 25 सीटर बस की प्रत्येक पुशएबल सीट पर वाईफाई इंटरनेट कनैक्शन के साथ लैपटॉप/एलसीडी लगी हुई है। जिससे यात्री इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ अपनी पसन्द के टीवी चैनल व मूवीज देखकर आनन्द उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बस का किराया 1500 रूपये है। उन्होंने बताया कि इसमें यात्री को खाना-पीना निशुल्क है तथा बस में शौचालय की सुविधा भी दी गई है। मौके पर हरियाणा सहकारी परिवहन वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जगतार सिंह, डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा, तेजिन्दर सिंह खुरमी, रमणदीप सिंह, तेजिन्दर सिंह खुरमी,डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा, कृपाल सिंह कलसी, डॉ. तरसेम सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई