घर में घुसकर महिला की बाली खींची
डबवाली
एकता नगरी में दो युवकों ने घर में घुसकर पिस्तौल दिखाकर एक महिला की बाली खींच ली और पिस्तौल के बट्ट से उसके ससुर
को घायल कर दिया। दोपहर करीब 11 बजकर 18 मिनट। एकता नगरी में गौतम अल्ट्रासाउंड वाली गली में भांभू वाली गली की नुक्कड़ पर बना बाबूराम गोयल का मकान। बाहर बने कमरे में बाबूराम अपने भाई कृष्णलाल शेखू वाले के साथ बतिया रहे थे जबकि गेट व कमरे के ठीक सामने लॉबी में पुत्रवधु 27 वर्षीया पूजा पत्नी प्रेमकुमार कपड़े प्रेस कर रही थी।
अचानक पूजा के चिल्लाने की जोरदार आवाज सुनकर कृष्णलाल व बाबूराम लॉबी की ओर दौड़े और सोचा कि बहू को प्रेस में से करंट न लग गया हो। सामने देखा एक हट्टा-कट्टा पटका बांधे युवक बहू की गर्दन पकड़े था और कनपटी पर पिस्तौल तानी हुई थी, साथ ही ऐसा ही युवक खड़ा था। इससे पहले लुटेरों को कुछ समझ आता कृष्णलाल ने एक को पकड़ लिया लेकिन दूसरे ने विवाहिता पूजा के दाएं कान की आधे तोले का कनफूल (बाली) खींच ली और भाग गया। तभी कृष्णलाल ने दूसरे युवक को गिराने की कोशिश कि लेकिन भाग रहे दूसरे युवक ने पीछे से आकर उनके सिर में पिस्तौल की बट्ट से बार करने शुरू कर दिए। उनके सिर में खून बहने लगा और दर्द के मारे उनके हाथ ढीले पड़ गए। पूजा ने शोर मचाया और हल्ला सुनकर पड़ोस के तीन-चार लोग गली में आ गए। घायल कृष्ण ने भी दोनों लुटेरों का पीछा किया। दोनों लुटेरे तेजी से भांभू वाली गली में भागे और तीन मकान के बाद बीच की गली में मुड़ गए। फिर चौटाला रोड की ओर स्टार्ट सफेद रंग की मारूति 800 कार लिए खड़ा चालक बोला जल्दी करो ओए। कार में बैठने से पहले कृष्णलाल ने एक बार फिर लुटेरे को पकड़ लिया लेकिन लुटेरे से देशी कट्टे से फायर कर दिया और कृष्णलाल को धक्का मारकर उसने गली में गिरा दिया। इससे पहले कि दूसरे लोग लुटेरों तक पहुंचते चालक ने नंबरों पर स्टीकर लगी कार को चौटाला रोड की ओर भगा दिया। रोड़ की ऊंचाई सड़क से करीब आधा फीट ऊंची होने से एक बार तो कार अटक गई लेकिन झटका मारकर चालक ने कार को चौटाला रोड पर चढ़ाया और अस्पताल की ओर भाग गए।
No comments:
Post a Comment