कोरी अफवाह ही साबित हुई बच्चे को अगवाह करने की सूचना
डबवाली
पिछले कुछ दिनों से डबवाली क्षेत्र में अफवाहो का काफी बोलबाला है जिसने आम जन व प्रशासन को सकते मे डाल रखा है। मिली जानका
री अनुसार पिछले कुछ अरसे से क्षेत्र के कई गावों में रात व दिन के समय अज्ञात व्यक्तियों के हाथियारो से लंैस होकर गावों मे घूसने की सूचनाएं बताई जा रही है। लेकिन जब प्रशासन द्वारा इन सूचनाओं की तह तक तक जाया जाता है तो यह कोरा झूठ साबित होती है। ऐसी ही एक अफवाह का सच उस समय सामने आया जब उपमंडल के गांव खुईयां मलकाना में स् ितिथ आंगनवाडी से एक चार वर्षीय बच्चे को अगवाहकारों द्वारा अगवाह करने की सूचना से गावों के लोगो मे दशहत का महौल पैदा हो गया । यह सूचना मिलते ही गांव के लोग अपने बच्चों को स्कूलो से लेने चले गये जिस कारण गाव मे स् िथित राजकीय उच्च विद्यालय मे हंडप मच गया। यह स् िथित को देखकर स्कूल का स्टाफ दंग रह गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार मैहता ने थाना सदर प्रभारी को सूचित किया। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ गांव के राजकीय स्कूल में पहुचे लेकिन मौके का जायजा लेने के बाद यह कोरी अफवाह ही साबित हुई क्योंकि कोई भी गांववासी ठीक ढग़ से घटना की जानकारी नही दे पाया। थाना सदर एसआई रतन सिंह ने बताया कि जैसे ही गांव के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा उन्हे उक्त घटना कि जानकारी कि मिली तो बिना देरी किए पुलिस टीम गांव के लिए रवाना हुई लेकिन मोके का जायजा लेने के बाद घटना का कोई सुराग नही मिला । उन्होने बताया कि गांव के किसी भी व्यक्ति ने इस घटना को प्रत्यक्ष रूप से नही देखा। जिस कराण यह मात्र अफवाह है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment