डबवाली के पूर्व डी एस पी समेत 8 पर एफ आई आर

डबवाली -- लगभग आठ माह पहले आकर खुदकुशी करने वाले डबवाली के पत्रकार सतीश कुमार मामले में बठिंडा पुलिस ने हरियाणा पुलिस के तीन अधिकारियों डीएसपी, एसएचओ व एसआइ के अतिरिक्त हवलदार और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सतीश के सुसाइड नोट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बठिंडा पुलिस ने हरियाणा पुलिस ने उसके इन अधिकारियों-कर्मचारियों के बारे में पूर्ण जानकारी मांगी है, ताकि इनको गिरफ्तार किया जा सके।सुसाइड नोट के आधार पर बठिंडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उसने सतीश की लिखाई व सुसाइड नोट की लिखाई का मिलान कराया। आखिरकार, कानूनी माहिर की सलाह के बाद इन सभी लोगों को आरोपी माना गया। शनिवार को थाना कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। नामजद किए गए आरोपियों में डबवाली के तत्कालीन डीएसपी पूरण चाँद पवार , एसएचओ रवि कुमार, एसआइ अनिल कुमार, हवलदार प्रीतम सिंह के अलावा भाई के सालों दीपक कुमार, नरेश कुमार व अशोक कुमार समेत अजय कुमार व नरिंदर कुमार शामिल हैं।
मामले की जांच कर रहे एसआइ बलजिंदर सिंह के अनुसार, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस को लिखा गया है।

- सतीश खुदकुशी -
डबवाली में एक लोकल टीवी चैनल के पत्रकार सतीश कुमार ने 17 फरवरी 2013 को बठिंडा रेलवे स्टेशन के बाहर जहरीली वस्तु निगलकर खुदकुशी कर ली थी। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था कि डबवाली के एक डीएसपी, एक एसएचओ, एक एसआइ, अपने भाई के तीन सालों और एक अन्य व्यक्ति के परेशान करने के चलते वह यह कदम उठा रहा है। दरअसल, सतीश कुमार पर अपने ही भाई के घर चोरी करने का आरोप था। मामला दर्ज हुआ था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सतीश परिवार समेत फरार था। बठिंडा में आकर उसने जहर निगल लिया था।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई