डबवाली के गुत्थी(सुनील ग्रोवर) की बीएमडब्लू का एक्सिडेंट, तीन लोग घायल

 डबवाली--कॉमेडी नाईट विद कपिल में गुत्थी के किरदार के बाद चर्चित हुए डबवाली निवासी


सुनील ग्रोवर कि बीएमडब्लू गाड़ी का मुबई में एक्सीडेंट हो गिया ।हादसे में वे बाल-बाल बच गए ।डबवाली में गुत्थी के चाचा जगदीश ग्रोवर ने गुत्थी से समपर्क साधकर उसका हाल-चाल जाना ।उधर हादसे के बाबजूद भी गुत्थी का आत्मविश्वास नहीं गिरा ।16 फरवरी को आ रहे अपने सीरियल मेड इन इंडिया की शूटिंग के लिए सैट पर पहुंच गए । सुनील ग्रोवर पूरे जोर-शोर से अपने शो मैड इन इंडिया की तैयारियों में लगे हुए थे। इसी बीच कल मुंबई-पुणे हाईवे पर उनकी बीएमडब्लू कार एक दूसरी कार से जा टकराई और इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
गनीमत यह रही कि सुनील ग्रोवर कल खरघर के नजदीक हुए इस हादसे में सुरक्षित बच गए। सूत्रों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब सुनील अपनी मां कमल जगन्नाथ ग्रोवर के साथ मुंबई से पुणे जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का अगला पहिया फट गया, जिससे ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई।
खरघर थाना पुलिस के मुताबिक सुनील की बीएमडब्ल्यू कार बेलपाड़ा सिग्नल से थोड़ा पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई। दुर्घटना में घायल श्रीरंग लोखंडे (45), बालसाहेब पाटिल (35) और ऋषिराज लक्ष्मण लोखंडे को खरघर के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डॉ. प्रमोद बहोर ने बताया कि घायलों की हाथ, घुटने और कुल्हे की हड्डियां टूटी हैं। डॉक्टर के मुताबिक तीनों का ऑपरेशन करना पड़ेगा।

सुनील ने माना कि दुर्घटना के समय वह कार में थे, लेकिन उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। उस वक्त गाड़ी उनका ड्राइवर कुमार यादव चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि बीएमडब्लू के एयरबैग्स की वजह से ड्राइवर इस हादसे में सुरक्षित बच गया।

गुत्थी के चाचा जगदीश ग्रोवर ने बताया कि सुनील ग्रोवर की प्रांभिक शिक्षा डबवाली में ही हुई है ।इस के बाद वह दिल्ली में पढ़ने के लिए चला गिया । वापिस डबवाली के गुरु नानक कालेज में पढ़ाई की ।चण्डीगड़ से इंडियन म्यूजिक में एमए करने के बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा ।उधर डबवाली में गुत्थी के भाई राहुल ग्रोवर बतया कि उसने अपने भाई से बात कि है ।हादसा गाड़ी का अगला टायर फटने की वजह से हुआ ।उसका भाई ठीक है ।हादसे के वावजूद वे 16 फरवरी को आने वाले अपने सीरियल मेड इन इंडिया की शूटिंग में व्यस्त है ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई