डबवाली - विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरसा में आए, तो उनके सुर बदले हुए थे। सेक्टर 19 के ग्राऊंड में आयोजित रैली में मोदी ने अपने भाषण में प्रमुख विपक्षी नेता चौटाला या हुड्डा पर ज्यादा हमला बोलने की बजाये डेरा सच्चा सौदा के वोट बैंक को भाजपा के पक्ष में करने के अधिक प्रयास किए। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें डेरा में आने का सौभाग्य भी मिला है। उन्हें पता है कि डेरा द्वारा स्वच्छता अभियान में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपने भाषण में तीन बार डेरा सच्चा सौदा का नाम लिया। बार-बार डेरा सच्चा सौदा का नाम लेने के पीछे मोदी की नजरें डेरा के वोट बैंक पर थी। शायद स्थानीय भाजपा नेताओं ने मोदी को डेरा के धार्मिक व समाजिक महत्व के साथ साथ राजनीतिक पकड़ के बारे में बता दिया होगा। इसलिए मोदी ने डेरा के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। कुछ लोगों का मानना है कि इस बार चुनाव में डेरा ने भाजपा को समर्थन का भरोसा दिलाया है, इसलिए मोदी ने बार-बार डेरा का नाम लिया है। बता दें कि पांच दिन पहले भाजपा के लगभग 40 उम्मीदवार रात के अंधेरे में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उनमें से सिरसा संसदीय क्षेत्र के भी सभी उम्मीदवार शामिल थे। उस मुलाकात के बाद से ही यह क्यास लगाने शुरू हो गए थे कि इस बार डेरा का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। इस क्यासों पर आज नरेंद्र मोदी ने मुहर भी लगा दी है। मोदी को पता है कि यदि डेरा का भाजपा को समर्थन मिल गया, तो हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। जब जब मोदी ने डेरा का नाम लिया, पंडाल में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर सकरात्मक जवाब दिया। अब देखना है कि 15 अक्टूबर को डेरा प्रेमियों के वोट भाजपा उम्मीदवारों को मिलते है या नहीं।
Young Flame,Is(Trilingual)Newspaper Run By Dr SUKHPAL'SINGH From Dabwali,Disst-sirsa, Haryana, This Site Deals With Latest Breaking News And Good Articles Of Great Information For Every Section Of Society In English,Punjabi And Hindi
No comments:
Post a Comment