'प्यार' ने लूट लिया, शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण
सिरसा-पहले दोस्ती....फिर प्यार...और बाद में फरेब! एक ऐसा धोखा जो अब उसे ताउम्र सालता रहेगा। वह अपना दर्द चाहकर भी किसी को बता नहीं पा रही है।
उसे समझ नहीं आ रहा कि अब वो जीए या मरे। जिन लबों पर प्यार की खातिर दुआएं निकलती थी अब उन होठों पर है जख्मों की मवाद। यह दास्तां है उस युवती की, जिसने एक फरेबी की साजिश में फंसकर अपना सब कुछ बर्बाद कर लिया। यह युवती एक लंबे अरसे तक अपने धोखेबाज प्रेमी के यौन का शिकार होती रही, मगर जब सच सामने आया, तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। यह घटना सिरसा शहर के बरनाला रोड़ स्थित उस पीजी(पेइंग गेस्ट हाऊस) की है, जिसका मालिक इस युवती को धोखा देते हुए उसके जिस्म से खेलता रहा। युवती के बाप को सच्चाई का पता चला, तो वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस ने भी युवती की आपबीती सुनने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल 28 साल की एक युवती सिरसा के केंद्रीय कार्यालय में सर्विस करती है। वह बरनाला रोड़ स्थित एक पीजी में रह रही थी। बताया गया है कि इस पीजी के मालिक राजीव आर्य के साथ इस युवती की पहले दोस्ती हो गई। बाद में उसकी दोस्ती प्यार में बदल गई। सिलसिला जारी रहा और दोनो एक दूसरे के इतने नजदीक आ गए कि युवती को भी इस बात का आभास नहीं हुआ कि वह उसके साथ जो कर रहा है वह ठीक है या गलत। युवती अपने फरेबी प्रेमी के जाल में सिमटती चली गई। पीजी मालिक को भी सब कुछ रास आने लगा, क्योंकि वह हर वो काम करता रहा, जो वह चाहता था। इस युवती की मानें, तो वह ये सब कुछ उसके कहने पर करती रही, क्योंकि वह उसे अपना प्रेमी नहीं बल्कि पति मानने लगी थी। चूंकि इस शख्स ने हर बार उसे यह कहते हुए धोखे में रखा कि वह उससे जल्द ही शादी कर लेगा। हालांकि युुवती के घरवालों को इा रिश्ते के बारे में भनक तक नहीं थी। बहरहाल, युवती और पीजी संचालक के बीच सब कुछ जारी रहा। इसी बीच जब वादे किए हुए को लंबा अरसा हो चला, तब इस युवती ने अपने प्रेमी से कहा कि वह अपना वादा पूरा करे, मगर हर बार की तरह इस बार भी वह टालमटोल करता रहा। युवती भी अब सब कुछ समझने लगी थी। वह आर्य के घर पहुंची, तो उसकी मां ने भी उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि उसे धमकी भी दी गई। युवती को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर अब वह क्या करें ? इसी बीच युवती के घरवालों को सच्चाई का पता लग गया। युवती का बाप सिरसा पहुंचा और उसने सारी बातें जानने के बाद पुलिस की मदद लेना जरूरी समझा। वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने भी इस मामले में यौन शोषण का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दरअसल 28 साल की एक युवती सिरसा के केंद्रीय कार्यालय में सर्विस करती है। वह बरनाला रोड़ स्थित एक पीजी में रह रही थी। बताया गया है कि इस पीजी के मालिक राजीव आर्य के साथ इस युवती की पहले दोस्ती हो गई। बाद में उसकी दोस्ती प्यार में बदल गई। सिलसिला जारी रहा और दोनो एक दूसरे के इतने नजदीक आ गए कि युवती को भी इस बात का आभास नहीं हुआ कि वह उसके साथ जो कर रहा है वह ठीक है या गलत। युवती अपने फरेबी प्रेमी के जाल में सिमटती चली गई। पीजी मालिक को भी सब कुछ रास आने लगा, क्योंकि वह हर वो काम करता रहा, जो वह चाहता था। इस युवती की मानें, तो वह ये सब कुछ उसके कहने पर करती रही, क्योंकि वह उसे अपना प्रेमी नहीं बल्कि पति मानने लगी थी। चूंकि इस शख्स ने हर बार उसे यह कहते हुए धोखे में रखा कि वह उससे जल्द ही शादी कर लेगा। हालांकि युुवती के घरवालों को इा रिश्ते के बारे में भनक तक नहीं थी। बहरहाल, युवती और पीजी संचालक के बीच सब कुछ जारी रहा। इसी बीच जब वादे किए हुए को लंबा अरसा हो चला, तब इस युवती ने अपने प्रेमी से कहा कि वह अपना वादा पूरा करे, मगर हर बार की तरह इस बार भी वह टालमटोल करता रहा। युवती भी अब सब कुछ समझने लगी थी। वह आर्य के घर पहुंची, तो उसकी मां ने भी उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि उसे धमकी भी दी गई। युवती को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर अब वह क्या करें ? इसी बीच युवती के घरवालों को सच्चाई का पता लग गया। युवती का बाप सिरसा पहुंचा और उसने सारी बातें जानने के बाद पुलिस की मदद लेना जरूरी समझा। वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने भी इस मामले में यौन शोषण का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment