सेंसर बोर्ड की हो जांच, नहीं चलने देगें एमएसजी फिल्म:संत दादूवाल

डबवाली ।
पंथक सेवा लहर के प्रमुख व सिख धर्म के प्रचारक संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर डेरा प्रमुख की फिल्म को नहीं चलने देगें, चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। दादूवाल शुक्रवार को कालांवाली उपमंडल के गांव दादू साहिब स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू ग्रंथसर साहिब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दबाब में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दी है। दादूवाल ने कहा कि सेंसर बोर्ड की चैयरपर्सन लीला सेंमसन को इस्तीफा देने पर सिख धर्म के जत्थेदारों के मशविरा करके सम्मानित करेगें। उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों में फिल्म रोकने के लिए सिख धर्म और अमन पंसद लोगों की डयूटियां लगाई जाएगी ताकि फिल्म को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म चलती है और सिनेमाघरों की कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेवार प्रशासन व सरकार होगी। उन्होंने हरियाणा सरकार व पंजाब सरकार से फि ल्म पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में किसी भी कीमत पर फिल्म नहीं चलने दी जाएगी। वहीं संत दादूवाल ने सेंसर बोर्ड की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड के लोगों ने डेरा प्रमुख से पैसे लेकर इस फिल्म को मंजूरी दी है। वहीं उन्होंने कहा कि चैयरपर्सन की और से इस्तीफा देना केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई