शहर में लगेंगेे 55 सीसीटीवी कैमरे


प्रोजेक्ट | नगर परिषद ने सवा करोड़ रुपये का एस्टिमेट बना प्रशासन को भेजा है 
30 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 
#dabwalinews.com
शहर को सुरक्षित बनाने के लिए नगर परिषद को 55 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सवा करोड़ रुपये की जरूरत है। इसके लिए मुख्यालय के आदेश पर नप ने प्रोजेक्ट एस्टीमेट डीसी के मार्फत मुख्यालय को भेजा है। इसके लिए नप प्रशासन पिछले साल से लगा हुआ है, जबकि सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव 2 साल से चल रहा है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकाय विभाग सीएम से अब मंत्री कविता जैन के पास चुका है। इससे महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में जल्द कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
नगर परिषद ने दो साल पहले बाजार गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर सर्वे किया था। इसके बाद शहर में पुलिस की गंभीर जगहों की रिपोर्ट के आधार पर 30 स्थानों का चयन किया था। इसके तहत पहले जगह की फाइल और फिर मई 2014 में कैमरों की संख्या सहित रिपोर्ट नगरपरिषद के तत्कालीन अधिकारियों ने मुख्यालय को भेजी थी। हालांकि फाइल की प्रक्रिया के दौरान नप प्रधान की जगह नगर परिषद प्रशासक नियुक्त होने से उनके हस्ताक्षर फाइल में नहीं थे। जिससे प्रोसेस के बाद फाइल इस ऑब्जेक्शन के साथ वापस गई। साथ ही मुख्यालय की ओर से इन 30 जगहों पर 55 कैमरों को लगाकर कंट्रोल रूम स्थापित करने का कुल खर्च एस्टीमेट भी मांगा गया था। जिससे अब नगर परिषद ने संबंधित फर्मों के प्रतिनिधियों से रिपोर्ट लेकर एस्टीमेट सहित प्रशासक कम एसडीएम सुरेश कस्वां की अनुमति प्राप्त कर तैयार मसौदे को दोबारा जिला प्रशासन को भेजा है। साथ ही पुलिस विभाग की रिपोर्ट और एसडीएम की अनुशंसा को भी जोड़ डीसी के समक्ष फाइल दी है।
नप की ओर से जिला प्रशासन के पास भेजी गई फाइल अनुमति के साथ डायरेक्टर के पास जाएगी। इस प्रक्रिया में एक से दो सप्ताह का समय लगता है। जिसके बाद अप्रूवल मिलने पर प्रोजेक्ट को स्पेशल ग्रांट मिलने की उम्मीद है। इससे परियोजना को अगले माह तक अनुमति मिलने आशा है। कैमरों का एक करोड़ 20 लाख का एस्टीमेट बना है।
एस्टीमेट भेजा है : एमई 
पिछले साल भेजी गई फाइल में प्रशासक के हस्ताक्षर नहीं होने का ऑब्जेक्शन लगकर वापस आई थी। साथ ही 30 स्थानों पर 55 सीसीटीवी लगाने के लिए पैसे का एस्टीमेट मांगा गया था। जो बनाकर नप के प्रशासक कम एसडीएम की अनुमति के बाद डीसी कार्यालय को भेज दिया है। कुल एस्टीमेट राशि एक करोड़ 20 लाख रुपये बनी है। जिससे जल्द ही योजना के सिरे चढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी डीसी के मार्फत मुख्यालय तक फाइल जाएगी। जयवीरसिंह डूडी, एमई, नप, डबवाली 
स्थान सीसीटीवी संख्या गोलचौक बाजार 2 सब्जी मंडी स्कूल के सामने 1 मलोट रोड फाटक 2 माता वैष्णो देवी मंदिर 1 पंचमुखी हनुमान मंदिर किलियांवाली रोड 3 ब्वॉयज स्कूल 1 पीएनबी बैंक चौराहा 1 महर्षि वाल्मिकी चौक 3 कन्हैया कुल्फी कॉलोनी रोड 1 चौटाला से इंट्री कॉलोनी रोड 1 पुलिस थाना के गेट 1 बठिंडा रोड गोल चौक 4 कबीर चौक 3 जंभेश्वर मंदिर चौक 2 कोर्ट गेट 2 स्थानसीसीटीवी संख्या दुर्गामंदिर 2 रामबाग फाटक 2 बठिंडा रोड नाका 2 मलोट रोड नाका 2 पुराना कोर्ट रोड 2 सिटी थाना के साथ वाली गली 1 बस स्टैंड वाली गली 1 सुविधा चौक 4 सब्जी मंडी चौक 3 कन्या स्कूल 2 वन धर्मकांटा 2 अलीकां रोड प्रेमनगर 1 अग्निहोत्री अस्पताल के सामने 1 नगर परिषद गेट 1 रेलवे स्टेशन शिव मंदिर 1 
 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई