एक और मामले में कटघरे में नपा अधिकारी
#dabwalinews.com
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे डबवाली नगर पालिका के अधिकारी निकाय के निदेशक के आदेशों की अवेहलना कर एक और मामले में कटघरे में है। इस आंच डबवाली नगर पालिका सचिव के साथ-साथ इसके प्रशासक रहे एक एचसीएस के दामन तक भी पर पहुंच चुकी है। डबवाली के आरटीआइ कार्यकर्ता गोपाल मित्तल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पूरे मामले की जांच करवाये जाने की मांग की है। 1गोपाल मित्तल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के कार्यकारी अभियंता द्वारा निदेशक की ओर से 17 अप्रैल 2014 को सभी नगर पालिका, परिषद और नगर निगम को लिखे पत्र क्रमांक डीयूएलबीए1/2014/17874-952 का हवला देते हुए बताया कि इस पत्र में सभी स्थानीय निकाय के विभागों को कोई भी विकास कार्य विभागीय तौर करवाये जाने पर रोक लगा दी थी। मित्तल ने आरोप लगाया कि इस रोक के बावजूद डबवाली नगर परिषद से लाखों रुपये के कार्य विभाग की ओर से करवाये गये। उन्होंने अरोप लगाया कि इन कार्याे में ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर सरकार को जम कर चूना लगया है। इसकी जांच होनी चाहिए।1संवाद सूत्र, डबवाली : भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे डबवाली नगर पालिका के अधिकारी निकाय के निदेशक के आदेशों की अवेहलना कर एक और मामले में कटघरे में है। इस आंच डबवाली नगर पालिका सचिव के साथ-साथ इसके प्रशासक रहे एक एचसीएस के दामन तक भी पर पहुंच चुकी है। डबवाली के आरटीआइ कार्यकर्ता गोपाल मित्तल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पूरे मामले की जांच करवाये जाने की मांग की है। 1गोपाल मित्तल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के कार्यकारी अभियंता द्वारा निदेशक की ओर से 17 अप्रैल 2014 को सभी नगर पालिका, परिषद और नगर निगम को लिखे पत्र क्रमांक डीयूएलबीए1/2014/17874-952 का हवला देते हुए बताया कि इस पत्र में सभी स्थानीय निकाय के विभागों को कोई भी विकास कार्य विभागीय तौर करवाये जाने पर रोक लगा दी थी। मित्तल ने आरोप लगाया कि इस रोक के बावजूद डबवाली नगर परिषद से लाखों रुपये के कार्य विभाग की ओर से करवाये गये। उन्होंने अरोप लगाया कि इन कार्याे में ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर सरकार को जम कर चूना लगया है। इसकी जांच होनी चाहिए।1गोपाल मित्तल बताते है कि डबवाली की सब्जी मंडी में डिवाइडर बनाने के अलावा, न्यू बस स्टैंड रोड पर पार्किग स्थल बनाने के साथ-साथ वार्ड 9 में करीब 7 लाख रुपये की लागत से पार्क की चारदिवारी और ग्रिल लगाने डी प्लान और बीआरजीएफ योजना के तहत भी कई काम विभागीय तौर पर करवाये गये है। इनके बिलों में लाखों रूपये का गोल माल है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment