महज दिखावा कर बैरंग लौटी टीम
सेनेटरी इंस्पेक्टर बोले, उधार पर चल रहा है प्रशासन, बैक मिले तो काम करने का मजा आए
#dabwalinews.com
डबवाली। मंगलवार को सब्जी मंडी क्षेत्र में आम जन की शिकायतों पर अतिक्रमण हटाने आई टीम तथा सब्जी, फल विक्रेताओं में लुका छिपी का खेल चलता रहा। बार-बार प्रयास करने के बाद थकी नगर परिषद की टीम हार मान गई। अतिक्रमण पर नप टीम नौटंकी करके सीनेटरी इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ बैरंग लौट गए।
कार्रवाई या नौटंकी
शिकायतें आ रहीं हैं
अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों की निरंतर शिकायतें आ रही हैं। शिकायत पर रिसीविंग करवाने के बाद शिकायतकर्ता उन पर दबाव डालता है। आज किसी आदेश पर नहीं, शिकायत पर गया था। समझ नहीं आता सफाई की तरफ ध्यान दूं, या अतिक्रमण हटाऊं।
राजकुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर
नगर परिषद, डबवाली
No comments:
Post a Comment