प्रॉपर्टी डीलर ने युवक को घर बुलाकर लगाई आग, गंभीर

वार्ड नंबर 7 में प्रेमनगर कॉलोनी में हुई वारदात 
#dabwalinews.com
वार्डनंबर 7 की प्रेमनगर कॉलोनी में गुरुवार सुबह प्रॉपर्टी मामले में लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। पैसे लेने गए व्यक्ति ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। बाद में प्रॉपर्टी डीलर के परिवार वालों ने उस पर पानी डाल कर आग बुझा दी। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर पर केस दर्ज कर लिया है।
अस्पताल में भर्ती 35 वर्षीय हरीश सोनी पुत्र दर्शन लाल निवासी प्रेमनगर ने बताया कि वह सिलाई मशीन रिपेयर करता है। उसका भाटी कॉलोनी में एक मकान था। जो दो साल पहले उसने अपने जानकार प्रेमनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर भूषण सोनी को 7 लाख रुपये में बेचा था। जिसके बाद उसने अपना मकान खरीदना था लेकिन डीलर ने उसके मकान के पैसे देने में आनाकानी शुरू कर दी। इसके बाद वह वह प्रेमनगर में किराए के मकान में रहने लगा। 2 साल से उसका गुजारा होना मुश्किल हो गया है। गुरुवार सुबह वह पैसे मांगने भूषण के घर गया। जहां तकाजा करने पर भूषण उससे टाल-मटोल करने लगा कभी रजिस्ट्री होने का बहाना लगाता तो कभी पैसे दो से तीन दिनों में देने का वादा करता रहा। आरोप है कि इसी दौरान भूषण ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
शोर मचाने पर डीलर के परिजनों ने उस पर पानी डाल दिया। शोर मचाने के बाद गलीवासियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर आरोपी प्रेमनगर निवासी प्रोपर्टी डीलर भूषण पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर दिया है। मामले की जांच भी की जा रही है जिसमें पूरे मामले का खुलासा होगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई