यह हो :-जनस्वास्थ्य विभाग की, पुलिसकर्मियों के 5 लाख 30 हज़ार बिल बकाया फिर भी नहीं काटे कनैक्शन


 विभाग ने अभियान में चेताया भी लेकिन नहीं भरे बिल 

#dabwalinews.com
शहर में चौटाला हाईवे किनारे बस स्टैंड के सामने बने सिटी थाना और उसके पीछे बने क्वार्टरों में 27 पेयजल कनेक्शन हैं। सभी कनेक्शन डिफाल्टरों की सूची में गए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बिलों के अनुसार सिटी थाना के अकेले कनेक्शन का पानी का एक लाख 30 हजार रुपये बिल बकाया है। जिसके लिए थाना में विभाग की ओर से बिल नोटिस भी भेजे गए हैं।
अभियान के तहत रिकवरी के लिए जागरूकता संदेश भी भेजा गया है। इसी प्रकार सिटी थाना के पुलिसकर्मियों के लिए बने आवासीय कॉलोनी में जनस्वास्थ्य विभाग के 27 वैध कनैक्शन चल रहे हैं। जिसके लिए भी कॉलोनीवासी कर्मचारियों की ओर से बिल का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा। कालोनीवासियों के कुल 4 लाख रुपये का बिल बकाया पड़ा है। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई