शहर में अनाज मंडी रोड स्थित फूड सप्लाई कार्यालय मंगलवार को तय दिवस होने के बावजूद बंद होने पर लोगों ने प्रशासन के प्रति रोष जताया। शहरवासी रमेश कुमार, सोहन लाल, सतीश कुमार, राहुल सेठी, बनवारी लाल, परमजीत कौर, आशा रानी, रीटा रानी, सीमा रानी ने बताया कि कार्यालय सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार खुलना होता है परंतु उन्हीं दो दिनों में अक्सर कार्यालय बंद रहने के कारण दूरदराज गांवों से आए लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि समय पर राशन कार्ड बनने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाता वहीं बुजुर्गों की पेंशन भी अटकी हुई है। जिस पर शहरवासी गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि फूड सप्लाई विभाग कार्यालय रोजाना खुलने की व्यवस्था हो। |
No comments:
Post a Comment