होप एक उम्मीद सदस्यों ने ट्रेक पर बिखरे कूड़े को किया साफ


डबवाली, 29 नवम्बर (संदीप):
होप एक उम्मीद नामक संस्था के सदस्यों ने डबवाली के रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह सफाई अभियान चलाया। संस्था सदस्यों ने भविष्य में भी स्टेशन को साफ-सूथरा बनाने में हर संभव सहयोग देने की बात कही।
संस्था के सदस्य डा. सुखपाल सिंह , संदीप बिश्रोई, जगविंदर बराड़ , सूचा सिंह, ऋषी सरदाना, मनदीप सिंह जोरा, मास्टर इंद्रजीत सिंह, अमन भारद्वाज के अलावा अंकित व बंसत ने

आज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के  रेलवे ट्रेक पर बिखरे कूड़े को साफ किया। बड़ी मात्रा में कूड़े को एकत्रित कर संस्था सदस्यों ने स्टेशन से बाहर एक जगह पर डंप किया। रेलवे ट्रेक के बीचों-बीच भारी मात्रा में पोलोथिन व डिस्पोजेबल चाय के कप व अन्य कूड़ा बिखरे होने की वजह से इस आदर्श स्टेशन की चमक फीकी पड़ी हुई थी। ट्रेक पर बिखरा कूड़ा उठाने के बाद ट्रेक साफ-सूथरा नजर आने लगा। इस मौके पर संस्था सदस्यों ने कहा कि शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थान जहां से होकर बाहर के लोग गुजरते हों उन्हें साफ-सूथरा बनाए रखना बेहद जरूरी। क्योंकि शहर का रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड ऐसी जगह है जहां से होकर रोजाना बड़ी संख्या में दूसरे शहरों के लोग गुजरते हैं। इन स्थानों की सफाई-व्यवस्था देखकर ही शहर वास्तविक तस्वीर पेश होती है। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई