अग्निकांड के पीडि़त परिवार खुद को असहाय न समझे: आईजी अनिल राव
डबवाली अग्निकांड की पुण्यतिथि पर आईजी हिसार पहुंचे डबवाली, स्वयं किया रक्तदान


डबवाली अग्निकांड में पीडि़त परिवारों की हमें यथासंभव मदद करनी चाहिए, ताकि वह स्वयं को असहाय न समझे, बल्कि यह महसूस करें कि पूरा समाज उनके साथ है। इस दुखदायी अग्रिकांड में पीडि़त परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए आईजी हिसार अनिल राव ने कहा कि आपके दुख को कम नहीं किया जा सकता, मगर आपके दुख के भागीदारी बनकर हम जरूर आपका दुख बांट सकते है। आईजी हिसार बुधवार को डबवाली में दो दशक पूर्व हुए अग्निकांड की पुण्यतिथि पर मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे। उन्होंने इस अग्रिकांड के मृतकों के परिवारों का कुशलक्षेम जाना और उन्होंने ढांढस बंधाया कि वे स्वयं को असहाय न समझे, बल्कि सारा समाज उनके साथ है। पुलिस महानिरीक्षक के साथ सिरसा के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र गुप्ता, डीएसपी डबवाली सत्यपाल यादव तथा हिसार रेंज के फोरेंसिक लैब के सहायक निदेशक डॉ. अजय कुमार सहित अनेक पुलिस कर्मियों ने अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल राव ने स्वयं रक्तदान किया। हिसार रेंज के अंतर्गत सभी जिलों के 77 पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
No comments:
Post a Comment