टीम इंडिया में बरिंदर सरा’ की धमाकेदार एंट्री
dabwalinews.com:
दोस्तों के बीच ‘बैरी’ के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज बरिंदर सरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की है। मंगलवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर उतरने के साथ ही उनका टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का सपना सच हो गया। हरियाणा के सिरसा जिले के पन्नीवाला मोरकां गांव में जन्मे सरा ने अपने पदार्पण मैच में एरोन फिंच, डेविड वार्नर और कप्तान स्टीवन स्मिथ के रूप में तीन विकेट झटककर अंतरराष्ट्रीय करियर की ‘ड्रीम’ शुरुआत की। एमएस धौनी ने नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका सरा को दिया और वह कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे। गेंदबाजी कोच अमित उनियाल ने कहा सरन ने पहले ही मैच में सभी को प्रभावित किया है, किसी खिलाड़ी के लिए इससे बढ़िया पदार्पण नहीं हो सकता।17 साल की उम्र तक बरिंदर ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह क्रिकेटर बनेंगे। उनका सपना बॉक्सर बनने का था। भिवानी बॉक्सिंग क्लब में वह कोच जगदीश सिंह से मुक्केबाजी की ट्रेनिंग ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अखबार में आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ट्रायल का विज्ञापन देखा। दोस्तों के साथ बरिंदर ने भी इस ट्रायल में हिस्सा लिया। हालांकि उनका चयन तो नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने क्रिकेटर बनने की ठान ली। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की।
No comments:
Post a Comment