विद्युत मीटर बदले जाने के खिलाफ रोष,प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
dabwalinews.com
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिना वजह लोगों के विद्युत मीटर बदले जाने के खिलाफ रोष फैल गया है। इसे लेकर सोमवार को नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणबीर राणा, पूर्व पार्षद सुखविंद्र सरां, लवली मैहता व अमरनाथ बागड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया व एसडीएम अजय कुमार को हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। राम बाग के नजदीक बने कम्युनिटी हाल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए व वहां से जलूस की शक्ल में सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारियों के धरना भी दिया व विद्युत निगम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा है कि बिजली निगम द्वारा सभी घरों व दुकानों के विद्युत मीटर बिना वजह के बदले जा रहे हैं। विद्युत अधिकारी कहते हैं कि सभी लोगों के मीटर बदले जाएंगे। इस प्रकार पहले लगे हुए मीटर सही होने के बावजूद भी उन्हें बदले जाना संदेहजनक है। लोग जब इसका विरोध करते हैं तो संबंधित कर्मचारी धक्का करते हुए मनमाने तरीके से मीटर बदल कर चले जाते हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि पहले लगे मीटर सही हैं तो इनको क्यों बदला जा रहा है और यदि गलत हैं तो इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। यदि उपभोक्ता से इसके एवज में पैसे न भी लिए तो भी हरियाणा में सभी मीटर बदले जाने से अरबों रुपए के खर्च से जो हानि होगी तो पब्लिक के पैसे की इस प्रकार बर्बादी करने की आवश्यकता क्या है। हरियाणा में बार-बार मीटर लगाने की यह प्रक्रिया क्या किसी निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए तो नहीं की जा रही, इसकी जांच करवाई जानी चाहिए। लोगों ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि हरियाणा सरकार द्वारा पहले भी बिजली की दरों में भारी भरकम इजाफा करके गरीब व आमजन को परेशान कर रखा है। इस ओर ध्यान देकर सरकार द्वारा लिए जा रहे ऐसे जनविरोधी फैंसलों को रोका जाए ताकि लोगों पर पडऩे वाले करोड़ों रुपए के भारी बोझ़ से निजात मिल सके। इस मौके पर हरबंस लाल भीटीवाला, विजय गर्ग चक्कीवाला, सुखविंद्र सूर्या, शिवजी राम बागड़ी, गुरचरण सिंह, जग्गा बराड़, भोला महंत, सीता राम सिंगला, राजेंद्र पप्पू, हीरा लाल चौटाला, कालू राम, हैप्पी गिल, मदन लाल गुप्ता, फकीर चंद, रमेश सोनी, कृष्ण खेमाखेड़ा, ढ़ोलू राम, जगदीश, आशा वाल्मीकि, शिमला, चमेली देवी व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment