आज पिलाई जाएगी ज़िंदगी की एक बूंद

#dabwalinews.com




राजा राम सीनियर सेकंडरी स्कूल में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नंबर एक हरियाणा एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हिसार के संयुक्त तत्वावधान में पल्स पोलियो जागरूकता रैली कार्यकर्ता अमरजीत के नेतृत्व में निकाली गई। जिसे एसएमओ डॉ. एमके भादू प्रिंसिपल प्रवीण कुमार गौड़ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए एसएमओ डॉ. एमके भादू ने एनसीसी केडेट्स को बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी प्रमाण पत्र मिल चुका है। इसके अतिरिक्त पल्स पोलियो अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि हमारे पड़ोसी देश पोलियो मुक्त नहीं हुए हैं। इन देशों के बच्चे जब अपने देश में आते हैं तब पोलियो का दोबारा फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक चलाया जाएगा।
पल्स पोलियो जागरूकता रैली के लिए हरी झंडी दिखा रवाना करते एसएमओ डॉ. एमके भादू, प्रिंसिपल प्रवीण कुमार गौड़ एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई