डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का मजाक उड़ाने के आरोप में कॉमेडियन कीकू शारदा गिरफ्तार,


कैथल की कोर्ट से जमानत, शाम को फतेहाबाद पुलिस ने की पूछताछ 
 dabwalinews.com

 कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में यह डायलॉग भले ही गुत्थी का होता, पर हकीकत में बुधवार को यह पलक पर चरितार्थ हो गया। 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' शो में पलक ने गुत्थी के साथ कई बड़े कलाकारों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और मंत्रियों की नकल की। लेकिन एक शो में पलक (असली नाम कीकू शारदा) डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की नकल कर फंस गए। गिरफ्तार हुए, जेल गए फिर देर शाम जमानत मिल गई। इसी तरह के एक अन्य मामले में फतेहाबाद पुलिस ने भी उनसे पूछताछ की।
दरअसल, बीते 27 दिसंबर को कीकू जी-टीवी के कार्यक्रम 'जश्न-ए-उम्मीद' में कॉमेडी एक्ट कर रहे थे। इसमें उन्होंने हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'एमएसजी-2' के एक सीन की कॉपी की। कीकू इसमें राम रहीम के गेटअप में थे और लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे। इस पर राम रहीम के एक समर्थक उदय सिंह ने कैथल सिवल लाइन थाने में में कीकू शारदा, गौरव गेरा, असगर अली, राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, समेत 9 लोगाें के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि इस एक्ट से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद मंगलवार को सिविल लाइन थाना के एसआई ईश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम कीकू को मुंबई से गिरफ्तार कर कैथल ले आई।
 कपिल ने कहा इंसानियत दिखाएं बाबा 
'राम रहीम जी एक कलाकार जो दुनिया में सिर्फ खुशी बांटता है, के समर्थन में खड़े होकर इंसानियत की मिसाल पेश करें।' -कपिलशर्मा
'मैं शूटिंग में व्यस्त था। अभी पता चला कि कीकू की हरकत से मेरे अनुयायियों को दुख पहुंचा। यदि उसने माफी मांग ली है तो मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं है।'
-संतगुरमीत राम रहीम
'मैं तो कलाकार मात्र हूं। मुझे तो ड्रेस और पटकथा दी गई थी और उसके मुताबिक अभिनय करने को कहा गया था। फिर भी कोई आहत हुआ है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।' -कीकूशारदा
कीकू शारदा 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई