|
| #dabwalinews.com : गांव मटदादू के गुरुद्वारा मिलापसर साहिब में सोमवार को गुरमीत सिंह, बिंदर सिंह खालसा कालांवाली की ओर से दस्तार के मुकाबले करवाए गए।गुरमीत सिंह व बिंदर सिंह खालसा ने बताया कि गांव के युवाओं में सिख धर्म व दस्तार बांधने में उत्साह नजर आया। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में प्रतिभागियों को दस्तार बांधने के अलग-अलग तरीके सिखाए गए। उन्होंने सभी युवाओं व ग्रामीणों को सीख धर्म से जुड़े रहने की प्रेरणा भी दी। दस्तार मुकाबले में गुरविंद्र सिंह प्रथम, सिकंदर सिंह द्वितीय, गुरप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण सामारोह में गुरूद्वारा के ग्रंथी बाबा गुरतेज सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरजीत सिंह, स्वराज सिंह, लाभ सिंह, कुलवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, पवन सिंह मौजूद थे।संवाद सूत्र, गोरीवाला : गांव मटदादू के गुरुद्वारा मिलापसर साहिब में सोमवार को गुरमीत सिंह, बिंदर सिंह खालसा कालांवाली की ओर से दस्तार के मुकाबले करवाए गए।गुरमीत सिंह व बिंदर सिंह खालसा ने बताया कि गांव के युवाओं में सिख धर्म व दस्तार बांधने में उत्साह नजर आया। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में प्रतिभागियों को दस्तार बांधने के अलग-अलग तरीके सिखाए गए। उन्होंने सभी युवाओं व ग्रामीणों को सीख धर्म से जुड़े रहने की प्रेरणा भी दी। दस्तार मुकाबले में गुरविंद्र सिंह प्रथम, सिकंदर सिंह द्वितीय, गुरप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण सामारोह में गुरूद्वारा के ग्रंथी बाबा गुरतेज सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरजीत सिंह, स्वराज सिंह, लाभ सिंह, कुलवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, पवन सिंह मौजूद थे। |
No comments:
Post a Comment