संधिग्द व्यक्ति के मिलने से डबवाली क्षेत्र में छाया आतंकी का भय

मानसिक रूप से परेशान खा गया कई दर्जन रोटियां और पुलिस पूरा दिन करती रही पूछ-ताछ
#Dabwalinews.com

डबवाली के गाँव रिसालियाखेडा में उस समय भय का माहौल बन गया जब देर रात गाँव वालो ने एक संधिग्द व्यक्ति को पकड़ा लेकिन मानसिक रूप  से परेशान व्यक्ति ने जब अपने आप को कभी पाकिस्थान का कहा तो कभी अफगानीस्थान का ओर कभी अपने आप को आतंकी बताया ओर अपने साथ कई लोगो के जुड़े होने की बात कही लेकिन अगले ही पल वह मानसिक संतुलन खोने से वह अजीब हरकते करता रहा वहीँ देर रात सुचना पुरे गाँव में आग की तरह फ़ैल गयी और पूरा गाँव आतंकी पकडे जाने की बात से इकठा हो गया ओर बात पुलिस तक पहुंची मौका पर पहुंची गोरीवाला पुलिस ने ने अपने सरक्षण में लेकर पूछ ताछ जारी की लेकिन हैरानी की बात सारा दिन पुलिस संधिग्द व्यक्ति से कुछ पूछती रही लेकिन पागल व्यक्ति ने कुछ भी नहीं बोला ओर पूरा दिन कई दर्जन रोटी खाकर अपनी मस्ती में रहा

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई