
शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान के 17वें दिन शहर की दो समाजसेवी संस्थाओं लायंस क्लब सुप्रीम व निरंकारी मिशन ने अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। निरंकारी मिशन का नेतृत्व राजकीय कन्या विद्यालय के प्रिंसिपल राजकुमार मैहता ने किया। इन्होंने वाल्मीकि चौक से नई बस स्टैंड वाली सड़क को दोनों तरफ से पूर्ण स्वच्छ किया। दूसरी ओर लायंस क्लब सुप्रीम ने रीजन चेयरमैन गुरदीप कामरा के नेतृत्व में वैद्य राम दयाल चौक क्षेत्र व पुरानी अनाज मंडी के दोनों ओर अभियान चलाया। शहर कह प्रमुख समाजसेवी संस्था अपने के सदस्यों ने मथरा दास चलाना के नेतृत्व में हर रोज की भांति गोल चौक पर पूर्ण सफाई की। अभियान की समीक्षा के लिए डा. भीम राव अंबेड़कर राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल डा. राकेश वधवा के कार्यालय में आज बैठक बुलाई गई है। सेवा प्रमुख प्रेम मलूजा ने बताया कि बुधवार को वरच्युस क्लब एवं श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ द्वारा शहर में सफाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment