दो सगी बहनों ने छात्रवृत्ति की योग्यता अर्जित की
डबवाली (सुनील सेठी )
स्थानीय राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं तनु पुत्री बाबू लाल व स्नेहा पुत्री बाबू लाल जो कि दोनों सगी बहनें है, ने नैशनल मिन-कम मैरिट स्कोलरशिप स्कीम के तहत छात्रवृत्ति की योग्यता अर्जित की। इस समय दोनों छात्राऐं विद्यालय में आठवीं कक्षा की विद्यार्थी हैं। यह स्कीम भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई। इस स्कीम के तहत जो विद्यार्थी निर्धारित अंक प्राप्त करता है। इस स्कीम के तहत छात्र/छात्रा को 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति दी जाती है। इस वष यह परीक्षा स्टेट काऊंसलिंग ऑफ ऐजूकेशन रिसर्च एंड ट्रैनिंग, गुडग़ांव द्वारा 22 नवम्बर 2015 को आयोजित की गई।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता, सचिव प्रदीप गुप्ता तथा प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गौड़ ने छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने विद्यालय अध्यापक/अध्यापिकाओं की प्रशंसा की जिनकी बदौलत इन छात्राओं को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता, सचिव प्रदीप गुप्ता तथा प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गौड़ ने छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने विद्यालय अध्यापक/अध्यापिकाओं की प्रशंसा की जिनकी बदौलत इन छात्राओं को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment