जाट चिंगारी :- प्रो. वीरेंद्र का ऑडियो हुआ वायरल, बोले सिरसा में तो कीडी भी नहीं रोकी...

#Dabwalinews.com
जाट आंदोलन को लेकर रविवार को कांग्रेस नेता प्रो़ वीरेंद्र सिंह की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई। प्रो. वीरेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे हैं। ऑडियो में किसी कप्तान से बात हो रही है। ऑडियो में चल रही बातचीत कुछ इस तरह है:
हैलो: कप्तान साहब। एक मिनट, प्रो़ वीरेंद्र जी बात करेंगे।
मैं, कह रहा था प्रो़ साहब बात करेंगे
कप्तान: हां, सर करवा दो।
प्रो. वीरेंद्र: हां, कप्तान साहब नमस्कार
कप्तान: गुड ईवनिंग सर।
प्रो़ वीरेंद्र: कैसे हो?
कप्तान: फाइन सर।
प्रो. वीरेंद्र: ये कप्तान साहब अपने इलाकों में तो बड़ा अच्छा चल रहा है, देशवाली बेल्ट में। इनको कहो, इनसो के लड़कों को, इनेलो वालों को कि तुम समर्थन का तो ड्रामा करते हो और सिरसा के गांवों में एक कीड़ी भी नहीं रोक राखी थमनै।
कप्तान: अच्छा करता हूं, मैं। हां सर, करता हूं सर।
(बीच में गाड़ी में बजने वाले हूटर की आवाज सुनाई पड़ती है)
प्रो़ वीरेंद्र: हुड्डा साहब ने दिया तो तब तो आर्थिक आधार पर मांगो थे, अब कह रहे हो कि वहीं दो जो हुड्डा ने दे राख्या है। ये तो नहीं लेकिन, वो यह कहेंगे, कह ही रहे हैं। हमारा स्वाद क्यों ले रहे हो, तुम अपने इलाकों में क्यों नहीं करते।
कप्तान: अभी करवाता हूं सर। सिरसा साइड में नहीं हो रहा ना सर।
प्रो़ वीरेंद्र: हां, सिरसा में तो नहीं हो रहा। सिरसा में करवाओ।
कप्तान: ठीक है सर। अभी कहां से बोल रहे हो सर।
(इसके बाद फोन कट जाता है)

आवाज मेरी ही है, लेकिन छेड़छाड़ की गई है
                       हां, यह आवाज मेरी ही है। किसी कप्तान का फोन मेरे पास आया था। ऑडियो में छेड़छाड़ की गई है। मैने ये कहा था कि ये इनैलो वाले हमारे यहां भाईचारा बिगाडऩे की कोशिश कर रहे है। मैंने यह कहा था कि सभी भाई शांति के साथ आंदोलन करें, किसी तरह की हिंसा न करें। मैंने कहा था कि ये इनैलो वाले स्वाद ले रहे है। इसके अलावा ऑडियों में पहले और बाद में हुई बातचीत इसमें शामिल नहीं  है।
    (प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व सीएम हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार)

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई