हड़ताल पर बैठे किसानों के समर्थन में महिलाएं भी
खराब फसलों का सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने के विरोध में धरना दे रहे किसान
| ||
#dabwalinews.com
| ||
उन्होंने मांग उठाई कि किसानों को गिरदावरी के अनुसार 30 हजार प्रति एकड़ मुआवजा जल्द दिया जाए। डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए सभी बैंकों के कर्ज माफ किए जाएं। मजदूरों के बिजली बिल माफ किए जाए। इस मौके पर मलकीत सिंह खालसा, परमजीत सिंह, जगतार सिंह, जगदेव सिंह, जगसीर सिंह, का. दारा सिंह, सिंगारा सिंह, सुखदेव सिंह, बलजीत कौर, नसीब कौर, जगसीर, जरनैल सिंह बराड़, काका सिंह खालसा, बचन सिंह खालसा, सेवा सिंह, गुरचरण सिंह, इंद्रजीत खुईयां, कृष्ण नैन अन्य किसान उपस्थित थे। अब 24 घंटे चलेगी भूख हड़ताल धरना शुक्रवार को एसडीएम अजय कुमार भी धरनारत किसानों के बीच पहुंचे उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन सरकार के पास भेज दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे शनिवार 20 फरवरी से बठिंडा चौक में रोड जाम करने की घोषणा को वापिस लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन ही चलाएं। जसवीर भाटी ने बताया कि प्रशासन के अनुरोध पर किसानों ने रोड जाम का निर्णय दो दिन के लिए स्थगित कर दिया अब शनिवार से एसडीएम कार्यालय के बाहर 24 घंटे भूख हड़ताल धरना देने का फैसला लिया है। |
No comments:
Post a Comment