हॉलीवुड फिल्म "जंगल बुक " में लीड रोल में डबवाली का नील सेठी


dabwalinews.com
Exclusive News need Editor's permission for republishing 
 19 अप्रैल। डबवाली  से संबंधित बाल कलाकार नील सेठी की इस समय पूरे विश्व में धूम मची हुई है। यूएसए में बनी अंग्रेजी फिल्म 'जंगल बुक" में मुखिया  भूमिका निभा रहे नील सेठी मूल रूप से डबवाली के निवासी डा. आरडी सेठी के पौत्र व डा. सैम व डा. चीना सेठी के पुत्र हैं। डा. आरडी सेठी  डबवाली में एक सरकारी  स्कूल के निर्माण में लाखों रुपए दान में दे चुके हैं तथा अमरीका में रहते हुए उन्होंने सिरसा जिला पर पंजाबी में एक पुस्तक लिखी है, जिसकी विशेषता यह है कि यह पुस्तक सिरसा के इतिहास की होते हुए कविता की रूप में हैं। अमरीका में बनी 'जंगल बुक" का हिंदी रूपांतर इन दिनों भारत के विभिन्न मल्टीप्लैक्स में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में नील सेठी को मुखिया  भूमिका 'मोगली" के रूप में दर्शाया गया है। यह फिल्म अब तक पूरे विश्व में 600 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार कर चुकी है। बाल कलाकार नील सेठी अमरीका में ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और इस समय वे छठी कक्षा में हैं। इस फिल्म के निदेशक जॉन फेवरू ने नील सेठ के स्कूल में एक नाटक के मंचन का दौरान उसे देखा था और उसकी अभिनय अदायगी के कायल हो गए। इसके बाद उन्होंने उसी समय नील सेठी को अपनी फिल्म में मु य भूमिका का ऑफर दे दिया, जिसे नील व उसके माता-पिता ने तुरंत स्वीकार कर लिया। इस फिल्म के लिए नील सेठी को 30 करोड़ रुपए का मेहनताना मिलेगा। फिल्म की शूटिंग लॉस एंजेलस के विभिन्न जगहों पर की गई है। फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता बिल मर्रे, सर बेन किंग्सले, स्कारलेट जॉनसन, क्रिस्टोफर वॉकमैन आदि ने भी भूमिकाएं निभाई हैं। हिंदी में डब इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार नाना पाटेकर, ओमपुरी, इरफान खान व प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आवाज दी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई