डबवाली के 6 परिवार आंतकवादियों के चुगल में 3 घंटे तक फसे रहे ,एक आतंकवादी मारा गया, एक महिला को गंवानी पढ़ी अपनी जान

#Dabwalinews.com
Breaking News

पछले कुछ दिनों से डबवाली के 6 परिवारों के मेंबर गर्मी की छुटियों का आनंद लेने कश्मीर गए हुए है, इन का यह मजा उस वख्त किरकिरा हो गया जब पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए कुछ आंतकवादियो के चुंगल में फस गए  और जान पर तलवार लटकने लगी । मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में मौज मस्ती करने के बाद  जैसे ही यह लोग  जिन में संजय मिड्ढा, गरिश मिड्ढा,रजत कुमार उनके रिश्तेदार व कुछ और साथी शामिल है ,  जैसे ही  सभी  पत्नीटॉप जाने लगे तो रस्ते में आंतकवादियो के एरिया में फस गए ,और खुशियाँ जैसे छूमंतर हो गई हों । चारों और गोलियों की बौछार होने लगी  बच्चे डर के मरे रोने लगे ऐसी स्थिति में  डबवाली के इन लोगो ने भाग कर पत्नीटॉप के पास चंदरकोट के एक सरकारी स्कूल में छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई , आंतकवादियो और मिल्ट्री में हो रही करवाई के दौरान यह सभी लोग जिन्दगी व् मौत का खेल अपनी आँखो से देख रहे थे ।   CRPF व् मिल्ट्री की करवाई मे एक आतंकवादी मारा गया व एक के वही छुपा होने की खबर है वहीं एक महिला को भी अपनी जान गंवानी पढ़ी व CRPF के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 घटें तक फसे रहने के बाद यह सभी लोग किसी तरह इस क्षत्र से निकल कर अब कटरा सही सलामत पुहच गए है । 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई