एनएच 9 से संबंधित समस्याओं को लेकर डबवाली निवासियों का शिष्टमंडल परियोजना निदेशक से मिला
डबवाली:
डबवाली में निर्माणाधीन एनएच 9 से संबंधित समस्याओं को लेकर डबवाली निवासियों का एक शिष्टमंडल राजीव वढेरा के नेतृत्व में एनएचएआई के परियोजना निदेशक आर के राठी से मिला। शिष्टमंडल में उद्योगति अनिज जिंदल, डा. सुखपाल सिंह, विजय बांसल, विक्की बांसल और देवराज बांसल शामिल थे। इस मौके पर शिष्टमंडल ने परियोजना निदेशक से नगर परिषद सीमा में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा कलैक्टर रेट के आधार पर देने, रेलवे फाटक पर आरओबी और यूआरबी को जल्द पूरा करवाये जाने और बाई पास बनाये जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। परियोजना अधिकारी ने शिष्टमंडल को बताया कि मुआवजा का निर्धारण राजस्व विभाग द्वारा किया गया है अत: इसका निर्णय भी वही विभाग करेगा। यूआरबी और आरओबी का निर्माण अगस्त माह तक पूरा हो जायेगा। बाईपास के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव बना कर उच्चाधिकारियों के पास भेजा जा चुका है। शीघ्र ही विभाग की एक टीम बाईपास के लिए सर्वे करेगी। सिरसा रोड़ पर बन रही सडक़ के संदर्भ में जानकारी देते हुए आर के राठी ने बताया कि यह सडक़ कुल 45 मीटर बनाई जानी है जिसमें 7 मीटर की सर्विस रोड़ भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ट्रेफिक को सुगमता से निकालने के लिए गोल चौंक का प्रारूप भी बदला जायेगा। इसके अलावा आरओबी के नीचे स्लीप रोड़ पर भूमि का अधिग्रहण किये जाने की अभी तक कोई योजना नहीं है। इसके उपरांत उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों सहित खालसा स्कूल और कई अन्य साईटों का भी निरीक्षण किया।
डबवाली में निर्माणाधीन एनएच 9 से संबंधित समस्याओं को लेकर डबवाली निवासियों का एक शिष्टमंडल राजीव वढेरा के नेतृत्व में एनएचएआई के परियोजना निदेशक आर के राठी से मिला। शिष्टमंडल में उद्योगति अनिज जिंदल, डा. सुखपाल सिंह, विजय बांसल, विक्की बांसल और देवराज बांसल शामिल थे। इस मौके पर शिष्टमंडल ने परियोजना निदेशक से नगर परिषद सीमा में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा कलैक्टर रेट के आधार पर देने, रेलवे फाटक पर आरओबी और यूआरबी को जल्द पूरा करवाये जाने और बाई पास बनाये जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। परियोजना अधिकारी ने शिष्टमंडल को बताया कि मुआवजा का निर्धारण राजस्व विभाग द्वारा किया गया है अत: इसका निर्णय भी वही विभाग करेगा। यूआरबी और आरओबी का निर्माण अगस्त माह तक पूरा हो जायेगा। बाईपास के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव बना कर उच्चाधिकारियों के पास भेजा जा चुका है। शीघ्र ही विभाग की एक टीम बाईपास के लिए सर्वे करेगी। सिरसा रोड़ पर बन रही सडक़ के संदर्भ में जानकारी देते हुए आर के राठी ने बताया कि यह सडक़ कुल 45 मीटर बनाई जानी है जिसमें 7 मीटर की सर्विस रोड़ भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ट्रेफिक को सुगमता से निकालने के लिए गोल चौंक का प्रारूप भी बदला जायेगा। इसके अलावा आरओबी के नीचे स्लीप रोड़ पर भूमि का अधिग्रहण किये जाने की अभी तक कोई योजना नहीं है। इसके उपरांत उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों सहित खालसा स्कूल और कई अन्य साईटों का भी निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment