फतेहाबाद के भुना में हुआ प्राइवेट बस में धमाका,पिले रंग के बारूद से हुआ धमाका
Breaking News
एक अज्ञात यात्री की सिट के निचे लिफाफे में पड़ा था बारूद। करीब दर्जन भर लोग हुए घायल।
#Dabwalinews.com
भूना: फतेहाबाद रोड पर फतेहाबाद से जाखल जाने वाली निजी बस सुबह साढ़े 10 बजे जैसे ही भूना के पास फतेहाबाद रोड पर पहुंची तो एक ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट होने के बाद चालक ने बस रोक दी और मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता कि इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक ब्लास्ट से पहले बस से उतरा था।
बारीकी सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक बस में धमाका हुआ है जिसमे पंद्रह लोग घायल बताए जा रहे हैं । ये बस जाखल और फतेहाबाद रोड पर चलती है सभी घायलों को नजदीकी अस्प्ताल ले जाया गया है । स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
For More news like Facebook page
https://facebook.com/dabwalinews/
No comments:
Post a Comment