मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बदल के गृह क्षेत्र अकाली नेता को विजीलिंस ने गिरफ्तारी किया
#dabwalinews.com
पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बदल के गृह क्षेत्र मलोट शहर से अकाली नेता शाम लाल डॅडी को विजीलिंस के मोहाली टीम ने गिरफ्तारी किया , गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ ज़ारी । मलोट के गावो कोलियावाली के जथेदार दियाल सिंह कोलियावाली के करीबी शाम लाल डॅडी बड़े खुलासे कर सकता है । आरोप है कि ये लोग 10 लाख से 30 लाख की रकम लेकर लोगों को सरकारी नोकरी लगवाने का दावा करते थे । पुलिस ने कुछ लोगो की गिरफ्तारी के बाद शाम लाल डॅडी को पकड़ा है माना जा रहा है कि श्यामलाल के पूछ ताछ के बाद कई दूसरे बड़े अकाली नेताओं के नाम सामने आ सकते है ।
पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बदल के गृह क्षेत्र मलोट शहर से अकाली नेता शाम लाल डॅडी को विजीलिंस के मोहाली टीम ने गिरफ्तारी किया , गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ ज़ारी । मलोट के गावो कोलियावाली के जथेदार दियाल सिंह कोलियावाली के करीबी शाम लाल डॅडी बड़े खुलासे कर सकता है । आरोप है कि ये लोग 10 लाख से 30 लाख की रकम लेकर लोगों को सरकारी नोकरी लगवाने का दावा करते थे । पुलिस ने कुछ लोगो की गिरफ्तारी के बाद शाम लाल डॅडी को पकड़ा है माना जा रहा है कि श्यामलाल के पूछ ताछ के बाद कई दूसरे बड़े अकाली नेताओं के नाम सामने आ सकते है ।
No comments:
Post a Comment