निकासी नहीं होने से गलियों में भरा पानी


 
रात को हुई बारिश के बाद गलियां दिखीं नहरें 
#dabwalinews.com
गांव देसुजोधा की गलियों में पानी निकासी की सुविधा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से गलिया पक्की बनाए जाने और पानी निकासी की व्यस्था किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों सर्वजीत सिंह, सुखमंद्र सिंह, सुखपाल सिंह, गुरजंट सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगदीश कुमार, सुखदेव सिंह अन्य ने बताया कि उनके गांव की गलियों में पानी निकासी की सुविधा के लिए नालियां नहीं है। नीची गलियों से भी निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण बारिश के समय उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार रात को हुई बारिश के बाद भी गांव मं ऐसी स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बारिश के समय गलियों में पानी घरों में घुस जाता है। इसके बाद निकासी के चलते पानी सप्ताहभर गलियों में जमा रहता है और बाद में कीचड़ से मक्खी मच्छर पनपने लगते हैं। इससे गांव में रोगियों की संख्या बढ़ती है। इसके चलते ग्रामीणों को पहली बारिश के साथ की प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। इस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लोगों के स्वास्थ्य स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गलियों में पानी निकासी की सुविधा के लिए नालियां बनाई जाएं और कच्ची गलियों काे पक्का किया जाए।
गड्ढे ना दिखने से होते हैं हादसे 
ग्रामीणों ने बताया कि गलियों में पानी जमा होने पर राहगीरों वाहन चालकों को गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्‍योंकि गलियों में पानी जमा होने पर गड्ढे दिखाई नहीं देते जिसके कारण वाहन सीधे गड्ढों में लगने से दुर्घटना का डर रहता है। आज से बच्चों को स्कूल जाने में भी कीचड़ से भरी गलियों से गुजरना होगा

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई