दादागिरी व दुव्र्यवहार करने वाले दो एएसआई को एसपी सिरसा ने किया सस्पेंड


#dabwalinews.com
 गंगानगर से आ रही पशु व्यापारियों की गाड़ी रूकवाकर पशु व्यपारियों को प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लेते हुए डबवाली सदर थाना के दो एएसआई सुभाष व दयानंद को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 9 जुलाई को गंगानगर से पशु व्यापारियों की गाड़ी आ रही थी, जोकि उत्तरप्रदेश जानी थी। मसींता क्षेत्र में डबवाली सदर थाना के दो एएसआई सुभाष व दयानंद की गश्त व चैकिंग में ड्यूटी थी। दोनो पुलिस कर्मियों ने पशु व्यापारियों से अभ्रद व्यवहार करते हुए मारपीट की। मामला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता के संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच डीएसपी डबवाली सत्यपाल यादव को सौंपी गई। जांच में पशु व्यपारियों के आरोप सिद्ध हो गए। एसपी सिरसा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया है। दोनो पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसका जिम्मा डीएसपी मुख्यालय विजय कक्कड को सौंपा गया हैं। पुलिस अधीक्षक सतेेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आमजन से किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्यूटी में लापरवाही व कोताही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई