सुखबीर को मिलने आए पूर्व सरपंच की हार्टअटैक से मौत


 
रेस्ट हाउस में बैठा था, अचानक बिगड़ी सेहत 
#dabwalinews.com
शुक्रवारशाम गांव बादल में डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से बुर्ज सिंधवा के पंचायती शिष्टमंडल के साथ आए एक बुजुर्ग की बादल गांव में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
मृतक करतार सिंह पुत्र लाल (80) अकाली दल का पुराना वर्कर पूर्व सरपंच था। जानकारी के अनुसार गांव बुर्ज सिंधवा से शिष्टमंडल सुखबीर सिंह बादल को मिलने के लिए गांव बादल में रेस्ट हाउस में बैठा था, जहां शाम 6 बजे के करीब करतार सिंह को अचानक दौरा पड़ा और उसे बादल गांव के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करतार सिंह के देहांत पर जगदीश सिंह चेयरमैन को ऑप्रेटिव बैंक, सुखपाल सिंह, हरबंस सिंह बुर्जा, कुलविंदर सिंह, बलकार सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई