खेत में पानी की बारी को लेकर ,कत्ल
Breaking News:~
Dabwalinews.com डबवाली उपमंडल के गांव गीदड खेड़ा में खेत में पानी की बारी को लेकर हुए झगडे के दौरान जख्मी किसान ने सिरसा सिविल हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया । मिली जानकारी के अनुसार डबवाली उपमंडल के गांव गीदड़ खेड़ा में खेत पानी को लेकर गुलाब सिंह और भारत सिंह s/o हंसराज में झगड़ा हो गिया जिस के चलते भारत सिंह बुरी तरह जख्मी हो गिया , जख्मों में से ज्यादा खून निकलने के कारण सिरसा के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उस की मौत हो गई , सदर थाना डबवाली पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है । वही दूसरी और आरोपी अभी तक फरार है ।
Dabwalinews.com डबवाली उपमंडल के गांव गीदड खेड़ा में खेत में पानी की बारी को लेकर हुए झगडे के दौरान जख्मी किसान ने सिरसा सिविल हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया । मिली जानकारी के अनुसार डबवाली उपमंडल के गांव गीदड़ खेड़ा में खेत पानी को लेकर गुलाब सिंह और भारत सिंह s/o हंसराज में झगड़ा हो गिया जिस के चलते भारत सिंह बुरी तरह जख्मी हो गिया , जख्मों में से ज्यादा खून निकलने के कारण सिरसा के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उस की मौत हो गई , सदर थाना डबवाली पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है । वही दूसरी और आरोपी अभी तक फरार है ।
No comments:
Post a Comment