ताला तोड़कर लाखों के आभूषण नकदी चोरी
शहर के चोरियों के बाद अब गांवों में पहुंचा चोर गिरोह
| ||
#dabwalinews.com
| ||
पीड़ित कृष्णकुमार पुत्र डूंगरराम माहर ने बताया कि रात को चोर उनके घर में दीवार फांदकर घुसे अंदर कमरे में रखे सूटकेस में पड़े चाबियों के गुच्छे से अलमारियां खोलकर वहां रखी 3 तोले सोने के आभूषण करीब 22 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए। सुबह उन्हें उठने पर चोरी का पता चला और पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। चोरियों का सुराग नहीं डबवाली।शहर में दो दिन पहले हुए चोरियों की वारदातों में पुलिस को काेई सुराग नहीं लगा है। जबकि रात को गांवों में चोरी होने से गिरोह शहर से गांवों में सक्रिय हो जाने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले शहर के जवाहर नगर की 3 गलियों में 5 घरों से एक ही रात में चोरी की वारदात हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने जेवरात, नकदी अन्य सामान चोरी के केस दर्ज कर लिए लेकिन अभी कोई खुलासा नहीं हुआ। जबकि पिछले माह में हुए 6 चोरी की वारदातों का भी कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं एक कार 4 बाइको की चोरी का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने की लोगों से स्तर्क रहने की अपील चौकीप्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया है। अभी जांच की जा रही है और पुलिस चोरी का खुलासा करके बरामदगी के लिए जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सतर्क रहें और अपने गांवों में रात्रि पहरा लगाएं। चौकी प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस रात को गश्त करती है। |
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment