पेट्रोल पंप पर तेल डलवा रहे मोटर साइकिल में लगी आग,पंप के मैनेजर की हुश्यारी से बड़ा हादसा टला

Breaking News :- Live burning bike in this viedo

#dabwalinews.com डबवाली शहर के सिरसा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप अर्जुन दास बनारसी दास पर आज सुबह के बड़ा हादसा होते होते टल गया जब पंप पर तेल डलवा रहे के मोटर साइकिल को अचानक आग लग गयी । लेकिन पंप के मैनेजर मुकेश शर्मा की दिलेरी व् होशियारी से यह हादसा टल गिया ।प्रप्त जानकारी के अनुसार एक मोटर साइकिल सवार पंप से तेल डलवा रहा था कि अचानक मोटर साइकिल को आग की लफ़्टों ने घेर लिया । यह सब देख कर एक वार तो सभी लोग दूर भागने लगे । लेकिन बड़े खतरे को भांपते हुए पंप के मैनेजर मुकेश शर्मा ने खुद आग पर काबू पाने की सफल कोशिश की जिस से एक बड़ा अग्नि कांड होते होते रह गिया । उधर पंप के मालिक भूषण कुमार ने बताया के आग से हालकि मोटर साइकिल को थोड़ा नुकसान हुआ है ,लेकिन पंप के स्टाफ व् लोगों की मदत से एक बड़े हादसे पर काबू पा लिया गिया है । वरना एक बड़ा अग्नि कांड हो सकता था

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई