मौजगढ़ में सरकारी स्कूल के आगे टूटी पेयजल पाइपलाइन, पानी की किल्लत
मौजगढ़ में ऐलनाबाद डबवाली हाईवे किनारे जलभराव, ग्रामीणों को परेशानी
| ||
#dabwalinews.com
| ||
हजारोंलीटर पानी बह रहा है व्यर्थ ग्रामीणअर्जन सिंह, जसवंत सिंह, प्रेमचंद, मक्खन सिंह ने बताया की नहर से लेकर वाटर वर्क्स में जाने वाली पानी सप्लाई की पाइप लाइन स्कूल के पास से टूट गई है जिससे हजारों लीटर पानी भी व्यर्थ बह चुका है। उन्होंने बताया की पिछले दो दिनों से यह टूटी हुई है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। जिसे हम अपने स्तर पर मिट्टी डालकर सही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पाइप लाइन लीक होने से यहां काफी समय से सड़क किनारे पानी जमा रहता था और पानी लीकेज ठीक किए जाने से यहां तलाब बना है। इस कारण पाइप के नीचे स्पॉट निकल गई और पाइप टूट गई। जिससे पानी सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन से िकसी अधिकारी ने नहीं ली सुध, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मिट्टी डाली |
Labels:
water
No comments:
Post a Comment