डबवाली कोर्ट परिसर में चली गोली , पेशी पर आए छोटू भाट पर चली गोली



छोटू भाट , पुलिस कर्मचारी व् एक और आदमी के लगी गोली
#dabwalinews.com
डबवाली के कोर्ट में आज उस वक्त हड़कप मच गिया जब अचानक गोलियों की फायरिंग होने लगी , मिली जानकारी के अनुसार डबवाली कोर्ट में गैंगवार कार पर आये बदमाशों ने पेशी पर आये कातिलाना हमला के आरोपी छोटू भाट निवासी चौटाला परफायरिंग की । छोटू भाट्ट ,दलबीर सिंह पुलिस कर्मचारी व् गुरजंट सिंह को लगी गोली । डबवाली अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा सिविल अस्पताल रेफेर कर दिया । वारदात के बाद पुलिस कप्तान सतिंदर गुप्ता ने घटना सथल का दौरा किया । दो साल से छोटू भाट धारा 307 के तहत है जेल में बंद। फायर करने वाले चार लोग स्विफ्ट कार में आये थे कोर्ट में। पुलिस की जवाबी कार्यवाई के दौरान बदमाश मोके से फरार।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment