छोटू भाट पर कोर्ट में फायरिंग मामले की पेशी आज,तनाव की आशंका
पंजाब के मुक्तसर अौर डबवाली दोनों जगह होनी है मामले से संबंधित लोगों की पेशी
| ||
अपराध | अभियुक्त बलदेव पर गंगा गांव में पिछले साल हुए हमले वाले केस में सुनवाई
| ||
#dabwalinews.com
| ||
रंजिशन फायरिंग मामले की पेशी इसी प्रकार फायरिंग मामले के अभियुक्त बलदेव बिश्नोई निवासी केशव ढाणी गंगा का हमले में शामिल होने के लिए बताई छोटू भाट गैंग से रंजिशन मामले में भी पंजाब में पेशी है। बलदेव के भतीजे निर्मल पर 12 जनवरी 2014 को गिदड़बाहा थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ था। इसमें शुक्रवार को मुक्तसर कोर्ट में पेशी है। उल्लेखनीय है कि इसी मामले को लेकर बदलेव बिश्नोई की तस्कर छोटू भाट से रंजिश बढ़ी थी। मामले की पुलिस को शिकायत के बाद छोटू भाट पर पुलिस ने आरोप झूठे पाए थे लेकिन बदलेव भतीजे निर्मल ने इस्तगाशा दायर किया था। इसमें अदालत ने छोटू भाट पंजाब पुलिस कर्मियों सहित कई लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसमें हाईकोर्ट से स्टे हैं। इससे छोटूभाट पर हुई फायरिंग में शामिल होने का कारण इन्ही केसाें की रंजिश बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को भी बदलेव ने छोटू भाट से कई मामलों में सुनवाई नहीं होने पर रंजिश निकालने के लिए हमले में शामिल होना बताया है। शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि 2 सितंबर को पेशी के दौरान विचाराधीन कैदी तस्कर छोटू भाट पर पुलिस सुरक्षा के हुए हमले मामले में पूछताछ की जा रही है। चारों अभियुक्ताें को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और वारदात से जुडे़ तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं। पूछताछ को लेकर मीडिया से कोई खुलासा नहीं किया जाएगा। शहर पुलिस ने राजस्थान से प्रोडेक्शन वारंट पर अभियुक्त 19 वर्षीय प्रवीण उर्फ आरजू बिश्नोई निवासी राजांवाली, पंजाब, दूसरे बलदेव उर्फ बल्ला निवासी गंगा, तीसरे गोबिंद निवासी जैतोंमंडी, पंजाब चौथे संदीप बिश्नोई उर्फ सचिन निवासी दुतारांवाली, पंजाब को 5 दिन के रिमांड पर हिरासत में लिया हुआ है। |
No comments:
Post a Comment