डबवाली में लड़के वालों ने दहेज में मांगा जियो सिम, रिश्ता टूटा!
#dabwalinews.com
जिओ सिम न मिलने की वजह से अभी तक लोगों के दिल टूट रहे थे, जिओ का जनून लोगो के सिर इस कदर चढ़ कर बोल रहा है के अब रिश्ते भी टूटने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ख़बर सिरसा के फ्रीगंज मोहल्ले की है। जहां लड़की सिग्नल कुमारी के घरवालों ने इसलिए रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि आख़िरी वक्त पर लड़के वालों ने कार के बजाए परिवार के हर सदस्य के लिए रिलायंस जिओ सिम की मांग कर डाली थी।
डिस्क्लेमर: इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह मजाक है और किसी को आहत करना इसका मकसद नहीं है।
No comments:
Post a Comment